नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in five states) का ऐलान होते ही उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वे मैदान में अपना दमखम दिखाने उतर चुके हैं। इस बीच भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 260 वस्तुओं की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें उम्मीदवारों के लिए चुनाव अभियान से संबंधित नियम (Rules related to election campaign) बनाए हैं। इसके तहत वस्तुओं पर होने वाला खर्चा फिक्स कर दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर ही उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच (Investigation of election expenses of candidates) की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, यदि कोई भी उम्मीदवार 40 लाख रुपये से अधिक खर्च करता हुआ पाया गया तो उसे जांच के दायरे में लिया जाएगा। उम्मीदवारों को फूड, चुनावी रैलियों, रोड शो और आतिशबाजी सहित वस्तुओं पर किए गए अपने खर्च का भी ऑडिट करना होगा। लिस्ट में सभी सामान के साथ ग्राफिक्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्रिंटिंग, फोटोकॉपी सहित अन्य वस्तुओं और सर्विसेज को शामिल किया गया है।
चुनाव आयोग की ओर से तय की गईं दरों के अनुसार, सोन पपड़ी 225 रुपये, मिल्क केक 484 रुपये, बादाम बर्फी 460, सादा बर्फी 460, डोडा बर्फी 460, काजू कतली 869 रुपये और गुलाब जामुन का रेट 435 रुपये तय किया गया है। बंगाली मिठाई 470 रुपये, बंगाली मिठाई स्पेशल 495 रुपये और खाने के पैकेट के लिए 40 रुपये से ज्यादा खर्च नहीं किया जा सकेगा।
इसके साथ ही समोसा-कचौरी के लिए 10 रुपये, कटिंग चाय 5 रुपये, पोहा 12 रुपये, आलू बड़ा 10 रुपये, कॉफी 15 रुपये, थाली 80 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही पानी की बोतल 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये सहित कुछ अन्य वस्तुओं के लिए भी रेट निर्धारित की गई है। इसके तहत साधारण-छोटी माला 10 रुपये, विशेष माला 25 रुपये, बड़ी माला 700 रुपये बताया गया है। वहीं प्रचार के लिए वाहनों में 24 घंटे लाउडस्पीकर बजाने के लिए 2500 रुपये, ऑटो में साउंड सिस्टम के लिए 2,000 रुपये तय कर दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved