img-fluid

MP में वोटिंग फीसद बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, लोगों को किया गया जागरूक

May 02, 2024

भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में दो चरणों में 12 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, हालांकि दोनों ही चरणों में आशानुरूप मतदान नहीं हो सका. साल 2019 की अपेक्षा 2024 में मतदान कम हुआ है. मध्य प्रदेश में अब भी दो चरणों के चुनाव शेष हैं, इस दौरान 17 सीटों पर चुनाव होना है.

अगले चरण में 17 सीटों पर मतदान बढ़ाने और निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने ट्रैक्टर की सवारी की है. दरअसल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में विदिशा और भोपाल लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर “चलें बूथ की ओर” अभियान प्रारंभ किया गया है.

अधिक से अधिक मतदान के लिए भोपाल के नजदीकी सीहोर जिले के ग्राम बिलकिसगंज और कांकरखेड़ा में आयोजित मतदाता जगरूकता कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन शामिल हुए. प्रदेश में 7 और 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देने के लिए अपील की है.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि सीहोर जिले में 7 और 13 मई को अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्भीक होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं. उन्होंने कहा कि मतदाता ही समृद्ध भारत के समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं के संवाहक हैं. मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से ही हमारा लोकतंत्र परिष्कृत और समृद्ध बनता है.

अनुपम राजन ने कहा कि मतदान से लोकतांत्रिक परंपरा को अधिक समृद्ध बनाने और संवैधानिक कर्तव्य निभाने का एक अवसर मिला है. उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सीहोर जिले में सर्वाधिक मतदान करा कर प्रदेश में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है, इसे पूरा करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपने परिजनों और पड़ोसियों को लगातार प्रेरित करें.

अनुपम राजन ने कहा है कि मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पानी और बैठने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जब भी मतदान करने जाएं तो आपने साथ पहचान का एक दस्तावेज अवश्य ले जाएं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 85 साल से अधिक आयु के मतदाओं और दिव्यांग मतदाताओं को पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान किया. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई.

Share:

शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली जाने पर दिया बयान, कहा- 'खाली-पीली थोड़ी जाएंगे, वहां से प्रदेश के लिए...

Thu May 2 , 2024
दतिया: मध्य प्रदेश के पूर्व सिंह शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. अब वो दिल्ली जाने का दावा कर रहे हैं. दतिया (Datia) जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली जाने का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘मामा’ अब दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved