भोपाल। लोकसभा (Lok Sabha) के पहले चरण में कम वोट पडऩे पर चुनाव आयोग (Election Commission) हैरान (worried) है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी पिछले लोकसभा के मुकाबले 7 फीसदी वोट कम पड़े हैं। इस बार मध्यप्रदेश में 22 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में युवा (youth) मतदाताओं की संख्या 66 लाख 60 हजार से ज्यादा, अर्थात 23 फीसदी है, लेकिन चुनाव आयोग युवा मतदाताओं से वोट डलाने में नाकाम रहा।
इसका बड़ा कारण है कि इंदौर, जबलपुर सहित प्रदेश के सभी महानगरों में लाखों की संख्या दूरदराज के लोग पढऩे आए हैं और यह मतदान वाले दिन घर नहीं लौट पाए। इंदौर-भोपाल में ही बाहर से आने वाले छात्रों की संख्या 2 लाख से अधिक है। यही हालत प्रदेश के अन्य महानगरों जबलपुर, ग्वालियर आदि के हैं, जहां लाखों छात्र बाहर से आकर पड़ रहे हैं। अब आयोग कोचिंग संस्थानों, कालेजों में जागरूकता अभियान चलाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved