• img-fluid

    चुनाव आयोग ने उद्धव गुट को दिया नया चुनाव चिन्ह

  • October 10, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra politics) में चुनावी चिन्ह को लेकर चल रही जंग के बीच चुनाव आयोग ने उद्धव गुट (Uddhav faction) को अंधेरी पूर्व सीट पर विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) के लिए मशाल का निशान (torch mark) दिया है। आयोग ने कहा कि कोई भी धार्मिक निशान चुनाव के लिए नहीं दिया जा सकता है। बता दें कि उद्धव गुट ने मशाल, त्रिशूल और उगता हुआ सूरज का विकल्प चुनाव आयोग के सामने रखा था। वहीं शिंदे गुट (Shinde faction) ने गदा, उगता हुआ सूरज और त्रिशूल का विकल्प दिया था जिन्हें खारिज कर दिया गया है।

    उद्धव गुट को चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम ‘शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)’ दिया है। वहीं ईसी ने शिंदे गुट के निशान के तीन विकल्पों को खारिज कर दिया है। हालांकि उपचुनाव के लिए शिंदे गुट की पार्टी का नाम ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ होगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि पार्टी के नाम को लेकर शिंदे गुट का जो पहली प्राथमिकता थी वही विरोधी गुट ने भी पहली प्राथमिकता में रखी थी। ऐसे में दोनों ही गुटों को वह नाम नहीं दिया जा रहा है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता भास्कर जाधव ने कहा कि हमें बड़ी जीत हासिल हुई है। उद्धव ठाकरे ने पार्टी का नाम ‘शिवसेना, उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ दिया है जो कि हमारी जीत है।


    बता दें कि 3 नवंबर को होने वाला उपचुनाव शिंदे और ठाकरे गुट के लिए लिटमस टेस्ट साबित होने वाला है। यह सीट शिवसेना विधायक रिमेश लातके के निधन के बात खाली हुई थी। शिवसेना ने उनकी पत्नी रितुजा को यहां से टिकट दिया है। वहीं शिंदे गुट और भाजपा मुरजी पटेल को उतारने की योजना बना रहे हैं जो कि 2019 में चुनाव हार गए थे। शिंदे गुट और उद्धव गुट में पार्टी के निशान और नाम को लेकर कानूनी लड़ाई के बीच चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और निशान दोनों ही फ्रीज कर दिया था।

    Share:

    राजस्थान: अचानक ढहा मिट्टी का टीला, 3 बच्चियों समेत 6 की मौत, 4 घायल

    Mon Oct 10 , 2022
    करौली। राजस्थान के करौली जिले (Karauli district of Rajasthan) में सपोटरा उपखंड के सिमिर गांव (Simir Village) में मिट्टी का टीला गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चियां और 3 महिलाए शामिल हैं। हादसे में तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस घटना स्थल पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved