नई दिल्ली. देश (India) में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव (Election) सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मतदाता सूची (Voter List) में गड़बड़ी के आरोपों का स्थाई और वैज्ञानिक समाधान निकालने की ठान ली है. आयोग अब वोटर आईडी (EPIC) को आधार के साथ लिंक करने की योजना पर पुनर्विचार कर रहा है. यह कदम उन मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है, जो वोटर के रूप में एक से ज्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड हैं.
चुनाव आयोग ने इसके लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक नई योजना तैयार की है. मंगलवार को निर्वाचन आयोग के उच्चतम पदाधिकारियों, केंद्रीय गृह सचिव, विधि सचिव और UIDAI के सीईओ के साथ इस मामले में अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में वोटर आईडी से जुड़े मुद्दों पर गहराई से चर्चा की जाएगी.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस बात पर जोर दिया है कि एक ही वोटर के नाम और पहचान को दुरुस्त करने के लिए यह पहल आवश्यक है. इससे फर्जी मतदाताओं के नाम सूची से हटाने में सहायता मिलेगी.
विपक्षी दलों ने फेक वोटर के लगाए आरोप
यह बैठक ऐसे समय पर आयोजित हो रही है जब तृणमूल कांग्रेस, शिव सेना (UBT), एनसीपी (SCP) और बीजेडी जैसे कई राजनीतिक दलों ने एक ही EPIC नंबर वाले मतदाताओं का मुद्दा उठाया है. आयोग ने स्वीकार किया है कि कुछ राज्यों में खराब अल्फान्यूमेरिक सीरीज के कारण गलती से एक ही नंबर दोबारा जारी किए गए थे, लेकिन इसे फर्जीवाड़ा नहीं कहा जा सकता. अब इस मुद्दे का ठोस समाधान निकालने के लिए आयोग ने सक्रिय कदम उठाए हैं.
इसके अतिरिक्त, निर्वाचन आयोग ने 800 से अधिक जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्थानीय राजनीतिक दलों के साथ 5000 से ज्यादा बैठकों के आयोजन के निर्देश दिए हैं. इन बैठकों के परिणामस्वरूप मिली प्रतिक्रिया को 31 मार्च तक आयोग को प्रस्तुत किया जाएगा.
आधार-वोटर आईडी लिंक करने के सवाल से EC ने किया था इनकार
2023 में, सुप्रीम कोर्ट में एक PIL के जवाब में आयोग ने ये स्पष्ट किया था कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आधार नंबर अनिवार्य नहीं है. अब आयोग इस मुद्दे पर विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा कर उचित कानूनी और तकनीकी उपायों पर काम कर रहा है, जिसके बाद लोगों को जिस तरह आधार और पैन को लिंक करना पड़ा था, ठीक उसी तरह आधार और वोटर आईडी को लिंक करना होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved