img-fluid

चुनाव आयोग ने ‘आप’ के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगा दी : आतिशी

April 28, 2024


नई दिल्‍ली । चुनाव आयोग (Election Commission) ने आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग (AAP’s Campaign Song) पर रोक लगा दी (Banned) । दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ होगा कि किसी राजनीतिक पार्टी के ‘कैंपेन सॉन्ग’ पर चुनाव आयोग ने अपने पत्र के माध्यम से रोक लगाई है। हमारे कैंपेन सॉन्ग ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ में कहीं पर भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।


आम आदमी पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा चुनावी आचार संहिता की रोज धज्जियां उड़ाई जा रही है। लेकिन, चुनाव आयोग उस पर कुछ नहीं करता। ईडी सीबीआई का उपयोग करके विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जाता है तो उस पर चुनाव आयोग को कोई आपत्ति नहीं होती है। लेकिन, जब आम आदमी पार्टी इस तथ्य को गाने में लिख देती है तो उससे दिक्कत होती है। वह कहते हैं कि ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ यह रूलिंग पार्टी और जांच एजेंसियों को ‘पूअर लाइट’ में दिखाता है।

आतिशी ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा कि आप सीबीआई, ईडी के हेड को नहीं बदलेंगे। इनकम टैक्स के हेड को नहीं बदलेंगे। विपक्ष पर हो रहे हमलों को चुनाव के दौरान नहीं रोकेंगे। लेकिन, अगर कोई प्रचार में कह दे कि झूठी गिरफ्तारियां हो रही है तो चुनाव आयोग को इससे आपत्ति है। आज एक बार फिर तानाशाही का सबूत देश के सामने रखा गया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस के बैंक खाते सीज किए गए और जिस तरह से अब आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग रोका गया है, यह साफ-साफ दिख रहा है कि आज इस देश का लोकतंत्र खतरे में है। हम चुनाव आयोग को यह याद दिलाना चाहेंगे कि आप लोग टीएन शेषन जैसे अधिकारियों के उत्तराधिकारी हैं। उन्हें निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आज इतने वर्ष बाद भी याद किया जाता है।

Share:

'भारत कभी नहीं झुकेगा', राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर राजनाथ सिंह की दो टूक

Sun Apr 28 , 2024
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (28 अप्रैल) को कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत सुचारू रूप से और अच्छे माहौल में चल रही है और भारत कभी नहीं झुकेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद पहुंचे रक्षा मंत्री सिंह ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved