img-fluid

चुनाव आयोग ने राज्यसभा और विधान परिषद के लिए उपचुनावों की घोषणा की

October 31, 2021


नई दिल्ली। भारत चुनाव आयोग (Election Commission) ने केरल और पश्चिम बंगाल (Kerala and West Bengal) की दो राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों पर उपचुनाव (By-elections) के कार्यक्रम की घोषणा (Announces) कर दी है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद की एक सीट और आंध्र प्रदेश में तीन सीटों और तेलंगाना में छह सीटों के लिए उपचुनाव की भी घोषणा की है।


चुनाव आयोग के एक बयान में कहा गया है, “आयोग ने केरल की स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया और सभी प्रासंगिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अब केरल और पश्चिम बंगाल में विधान परिषद के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है।” 11 जनवरी को केरल से जोस के. मणि और 15 सितंबर को पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद अर्पिता घोष के इस्तीफे के बाद राज्यसभा की ये दो सीटें खाली हो गईं, जिनके लिए उपचुनाव होना है।

केरल में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के पास 99 विधायकों की ताकत है और विपक्षी युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के पास 41 विधायक हैं। ऐसे में एलडीएफ के आसानी से राज्यसभा सीट जीतने की संभावना है। संभावना है कि एलडीएफ यह एक सीट अपनी घटक केरल कांग्रेस (एम) को ही दे देगा। इस पार्टी के जोस के. मणि ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था और अपने गृह क्षेत्र पाला से हार गए। इस उपचुनाव में उनके उम्मीदवार होने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह अपना ध्यान अपने दिवंगत पिता के विधानसभा क्षेत्र पर केंद्रित कर रहे हैं। उनके पिता ने लगातार पचास वर्षो तक विधायक रहकर रिकॉर्ड कायम किया था। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि केरल कांग्रेस (एम) के नेता और पूर्व विधायक स्टीफन जॉर्ज नाम राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार के तौर पर सबसे आगे चल रहा है।

चुनाव आयोग ने 28 मई को फैसला किया था कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर फैलने के कारण केरल से राज्यों की विधान परिषद के लिए उपचुनाव कराना उचित नहीं होगा, जब तक कि महामारी की स्थिति में काफी सुधार न आ जाए, लेकिन केरल में स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करने के बाद आयोग ने कहा कि उसने केरल और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने का फैसला किया है।

चुनाव आयोग ने तेलंगाना की छह और आंध्र प्रदेश की तीन विधान परिषद सीटों के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की। ये सीटें मई और जून में सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के बाद से खाली हैं। चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिवों को एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि चुनाव के दौरान कोविड-19 रोकथाम उपायों के बारे में उसके निर्देश संकलित किए गए हैं। सभी सीटों के लिए मतदान और मतगणना 29 नवंबर को होगी।

Share:

दिल्ली में 1 नवम्बर से खुलेंगें नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्‍कूल, इन नियमों करना होगा पालन

Sun Oct 31 , 2021
दिल्ली (Delhi) में 1 नवम्बर से नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूल भी खोले जाएंगे। कोरोना काल में पहली बार दिल्ली में प्राइमरी क्लासेज के बच्चों का भी स्कूल आना शुरू होगा। ऐसे में स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। स्कूल खोलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved