ऐसी कोई सरकारी योजना नहीं बची जिसका लोकार्पण और शिलान्यास न हुआ हो…
इंदौर। ऐसा लग रहा है कि मानों सांवेर में विकास की गंगा नहीं, बल्कि समंदर बह रहा है… चुनाव जीतने के लिए मानसून के ज्यादा झमाझम चुनावी घोषणाएं बरस रही है। सैंकड़ों करोड़ के लोकार्पण, शिलान्यास हो चुके हैं और सिलसिला जारी है। कल मुख्यमंत्री भी कई योजनाओं की सौगात देने आ रहे हैं।
ऐसी कोई सरकारी योजनाएं नहीं बची है, जिसका लाभ सांवेर के ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा, ऋण माफी से लेकर नल-जल योजना, सस्ते राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, घाट निर्माण, बांध निर्माण, सडक़, ड्रेनेज, घरेलू नल कनेक्शन से लेकर तमाम तरह की घोषणाएं रोजाना हो रही है। कल भी जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ 93 लाख रुपए के दो बांधों के निर्माण कार्य मंजूर करवाए। इसमें ग्राम पंचायत खामोदआंजना के लिए सवा 2 करोड़ और ग्राम पंचायत बड़ोदियापंथ रमजानखेड़ी में बांध निर्माण के लिए 8 करोड़ 17 लाख की स्वीकृति दी गई। इसी तरह रिहायशी इलाकों में बाढ़ की समस्या के मद्देनजर प्रोटेक्शन व घाट निर्माण के लिए 1 करोड़ 33 लाख रुपए की मंजूरी दी गई। जल संसाधन विभाग द्वारा सांवेर विधानसभा अन्तर्गत आशामती नदी पर ग्राम मेलकलमा में अहिल्यामाता घाट, गंभीर नदी पर बिबीखेड़ी घाट, क्षिप्रा नदी पर पुआराहप्पा घाट एवं क्षिप्रा नदी पर सेमलिया पटाडा में बैक प्रोटेक्शन व घाट के निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 6 लाख 80 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। इसी तरह सांवेर विधानसभा अन्तर्गत ही कनकावती नदी पर ग्राम कनाडिया में बैक प्रोटेक्शन व घाट के निर्माण कार्य हेतु 26 लाख 36 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों को राज्य आपदा मोचन निधि में बाढ़ से बचाव हेतु कार्यों में सम्मिलित किया गया है। वहीं धरमपुरी गांव में स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत कई लोगों को 10 -10 हजार रुपए के ऋण दिलवाए गए। इसका आयोजन धरमपुरी में किया गया, जहां माँ नर्मदा सब्जी भंडार चलाने वाले मुकेश को इस योजना का लाभ दिया गया। इसी तरह किसान सम्माननिधि के तहत भी सांवेर के किसानों को यह राशि वितरित करवाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved