आचंलिक

लाठी के सहारे मतदान केंद्र पहुंची बुजुर्ग महिला

  • बुजुर्ग महिला ने मतदान करने दिया संदेश

दमोह। जिले के पथरिया में पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 12 में एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुहागरानी अपना मत डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंची। बुजुर्ग सुहागरानी ने कहा जब से होश संभाला है, वे मतदान कर रही है। जब भी उन्हें अवसर मिलता है वे अपना मतदान करती है। उन्होंने बताया कि करीब 1 साल से वह बीमार है। उनका एक पैर काम नहीं करता, आज वोट डालनी थी इसलिए वे परिवार के सदस्य के साथ लाठी टेकते हुए मतदान केंद्र पहुंची।लोकतंत्र के पावन पर्व रूपी यज्ञ मतदान में अपनी आहुति देने को युवा भी पीछे नही रहे, पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाता बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। इन युवा की टोलियां सुबह से ही पोलिग बूथों पर पहुंचना शुरू हो गई थी तथा अपने मताधिकार का उपयोग करने को कतार में इंतजार करते नजर आ रहे थे। वोट डालने के बाद कई बूथों के बाहर युवक-युवतियां सेल्फी लेते हुये दिखाई दिये। इस बार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ दिखाई दी।

युवाओं और वृद्धजनों ने किया मतदान
नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत आज हुये निर्वाचन के दौरान युवाओं और वृद्धजनों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस मौके पर सिविल वार्ड 7 की 70 वर्षीय वृद्धा आशा खरे ने जेपीबी स्कूल पहुंचकर अपना वोट डालाए जबलपुर नाका के वृद्ध रामचरण धुर्वे ने रामकुमार स्कूल पहुंचकर मतदान किया। आफिसर्स कालोनी की युवा मतदाता कृपांक सिंह ने अपने पिता के साथ न्यू पुलिस लाईन मतदान केन्द्र पहुंचकर नगर पालिका निर्वाचन में पहली बार मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई। यासिर अहमद कुरैशी ने भी पहली बार मतदान कर युवाओं को वोट डालने का संदेश दिया। इसी प्रकार महाराण प्रताप स्कूल में एक वृद्ध महिला ने मतदान किया। नगर के अन्य मतदान केन्द्रों पर भी युवाओं और वृद्धजनों से उत्साह के साथ मतदान में सहभागिता निभाई।


उपभोक्ता को राहत
इसके पूर्व बिजली बिल में सुधार कार्य करवाने के लिए उपभोक्ताओं को कार्यालयों एवं अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब कंपनी प्रबंधन द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए बिजली बिल में संशोधन संबंधी शिकायतों के निराकरण की अधिकतम सीमा निश्चित कर दी गई है जिससे उपभोक्ता कंपनी की आंतरिक सुधार प्रक्रिया से मुक्त होंगे तथा उन्हें घर बैठे शिकायत के निराकरण की सूचना प्राप्त हो जाएगी।

लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिये : कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एसण् कृष्ण चैतन्य ने कहा सभी लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिये। जो भी 18 वर्ष के हो गये है उनको अपने विवेक से मताधिकार करना चाहिये। नगरीय निकाय या ग्राम पंचायत चुनाव में सभी लोगों को इसके बारे में अवगत कराया गया है कि सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिये साथ ही सभी को अपनी स्वेच्छा से और बिना किसी के दवाब में आकर आपन वोट डालना चाहिये।

बारात निकलने से पहले मतदान केंद्र पहुंचा दूल्हा
दमोह में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव में दमोह नगर पालिका क्षेत्र के सिविल वार्ड दो के पार्षद पद प्रत्याशी को मतदान करने के लिए एक दूल्हा सुबह 11 बजे बारात में जाने के पहले मतदान करने के लिए पहुंचा। इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले विजय मुड़ा अपने परिजनों के साथ दूल्हे के परिवेश में मतदान केंद्र पर पहुंचे, वहां से चल कर मतदान कक्ष में पहुंचे और मतदान की पूरी प्रक्रिया से गुजरते हुए अपना मतदान किया। राजेश ने कहा कि आज उनकी शादी है लेकिन मतदान बहुत आवश्यक है, इसलिए बारात में जाने के पहले उन्होंने अपने परिवार के लोगों से मतदान करने की इच्छा जाहिर की परिजनों ने सहमति दी तो वह मतदान करने पहुंचे, मतदान करने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

बिजली बिल सुधरवाना हुआ आसान, घर बैठे सुधरेंगे बिल
दमोह। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली बिल सुधारने की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया गया है। ऐसे उपभोक्ता जिन्हें उनके बिजली बिल में किसी प्रकार का संशोधन करवाना है, वे अब कंपनी के कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1912 पर अपना आईवीआरएस नंबर बताकर बिल संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बिजली उपभोक्ताओं को अपना बिल सुधरवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी द्वारा बिल से संबंधित शिकायत के निराकरण की अधिकतम सीमा 15 कार्यदिवस तय कर दी गई है। शिकायत के निराकरण की सूचना संबंधित उपभोक्ता को एस एम एस के माध्यम से दी जाएगी।

Share:

Next Post

मतदान समय से पूर्व ही मतदान केंद्रों पर लग गई वोट डालने वालों की कतारें

Fri Jul 8 , 2022
महिदपुर रोड। शुक्रवार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतिम चरण के दौरान अंचल में पंच से लेकर जिला पंचायत तक के मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गई। मतदान केंद्रों पर नियुक्त पीठासीन अधिकारियों ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मत पेटियों को उनके समक्ष सील करते हुए मतदान प्रक्रिया […]