इंदौर। कोरोना का बूस्टर डोज लगाने के बाद शाम को घूमने निकले एक बुजुर्ग को चक्कर आए और वह गिर गए। बाद में उनकी मौत हो गई। हालांकि बुजुर्ग को पहले भी हार्ट अटैक आ चुका था, जिसके चलते आंशका जताई जा रही है कि संभवत: अटैक आया होगा।
पूरे मामले को लेकर लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग ने कल कोरोना का बूस्टर डोज भी लगवाया था, जिसके बाद वे घूमने के लिए निकले थे। मौत का कारण पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। उधर बडग़ोंदा पुलिस ने बताया कि जामली के रहने वाले पप्पू को सडक़ हादसे में घायल होने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वह बडग़ोंदा क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ।
इतना दु:खी था कि हाथ की नस काटी, फिर जहर खाया… मौत
एक शख्स अपनी जिंदगी से इतना दु:खी था कि दो बार आत्महत्या के लिए प्रयास किए। आखिरकार उसकी मौत हो गई। महेश पिता रमेश निवासी मूसाखेड़ी की मौत हुई। दरअसल एक हादसे में उसका पैर खराब हो गया था, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में जीने लगा। घर से इलाज के लिए 5 हजार रुपए लेकर निकाला और घाटाबिल्लौद क्षेत्र में जाकर पहले हाथ की नस काटी, फिर जहर पीकर जान दे दी। महेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है। उधर तिलक नगर पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र पिता श्यामसिंह निवासी पीपल्याहाना के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल में पहुंचाया है।
कारीगर फंदे पर लटका मिला…
एक कारीगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हुआ है। नरेश पिता हरिसिंह निवासी देवनगर ने घर में फांसी लगा ली। जिस समय उसने यह कदम उठाया तब पत्नी बाहर गई हुई थी। घर के अन्य सदस्यों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो फंदे पर लटका मिला। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved