img-fluid

ऑस्ट्रेलिया में थे बुजुर्ग, जमीन के बन गए फर्जी दस्तावेज, आठ पर कार्रवाई

May 12, 2024

इन्दौर। एक बुजुर्ग जिस समय अस्ट्रेलिया में थे, उस दौरान उनकी जमीन हड़पने का खेल हुआ और जाली दस्तावेज बन गए। पुलिस ने एक वास्तुविद के बेटे सहित आठ लोगों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया है। तुकोगंज थाने में अश्विन पिता जीएल बावी निवासी शेखर पार्क सूरज कोठी की शिकायत पर नरेश शुक्ला निवासी धार कोठी, भारत बंसल मोहन नगर नवलखा, अंशुल अग्रवाल निवासी प्रगति विहार कॉलोनी बिचौली मर्दाना, संजय चौहान निवासी पीपल्याराव, दुर्गेश पिता मनोहरदास वैष्णव निवासी स्कीम नंबर 54, वीरेंद्र पिता हीरासिंह निवासी लवकुश आवास विहार सुखलिया, दीपक पिता सुनील रायकवार निवासी अहिल्या पल्टन और सुलभ पिता एसके अग्रवाल निवासी तिलक नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि फरियादी अश्विन की उम्र 76 साल है।


उन्होंने बीते दिनों पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को शिकायत कर बताया था कि बागली में उनकी जमीन है, जो 10 करोड़ से अधिक की कीमत रखती है, जिसे हथियाने के लिए आरोपियों ने फर्जी विक्रय पत्र तैयार किया और अलग-अलग तारीखों में पैसा देना बताया। जमीन का सौदा 2015 में होना बताया गया। तब से फरियादी पर आरोपी जमीन के लिए दबाव बना रहे हैं। फर्जी कागजातों के आधार पर देवास के न्यायालय में जमीन को लेकर दावा भी लगाया गया था। जब कोर्ट ने फरियादी को उपस्थित होने के आदेश दिए तो फरियादी वहां पहुंचा तथा जमीन के कागज के बारे में उसे पता चला और वह दस्तावेज उन्होंने प्राप्त भी किए और उनकी जांच की गई तो साफ हुआ कि जिस तारीख को पैसा लेना बताया जा रहा है, उस तारीख को तो फरियादी भारत में था नहीं। वह तो अस्ट्रेलिया में था। दस्तावेज के साथ फरियादी ने कई सबूत पुलिस कमिश्नर को दिए और बताया कि वह सौदे के दौरान भारत में था ही नहीं। फिर तुकोगंज थाने में केस दर्ज हुआ। इनमें से एक आरोपी का पिता नामी वास्तुविद है।

Share:

अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, 300 लोग मारे गए

Sun May 12 , 2024
  काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में अचानक आई बाढ़ (flood) ने तबाही मचाई है। सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों घर तबाह हुए हैं। शुक्रवार को आई अचानक बाढ़ से 300 से ज्यादा लोगों की मौत (300 people died) हो गई है। शुक्रवार को भारी बारिश के बाद गांवों और कृषि भूमि में नदियों का पानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved