बिजनौर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद बिजनौर (Bijnor) में एक बेटे (Son) के प्यार (Love) करने की सजा (Punished) उसकी बूढ़ी मां (Mother) और परिवार के अन्य सदस्यों को मिली है. जिले के स्योहरा थाना क्षेत्र में गांव हसनपुर पालकी में एक युवक अपनी प्रेमिका को सगाई से 3 दिन पहले भाग ले गया. इस घटना से युवती के परिवार में हड़कंप मच गया. इसके बाद पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने युवक के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फरमान सुना दिया.
बता दें कि पुलिस ने दोनों दोनों प्रेमी युगल को बरामद कर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने यह मानते हुए कि दोनों युवक और युवती बालिग हैं, साथ में रहने की अनुमति दे दी. इसके बाद गांव में पंचायत हुई जिसमें युवक की मां को अपमानित किया गया. पंचायत के फैसले पर पूरे गांव ने सहमति जताई. उसके बाद युवक की मां थाने पहुंची और शिकायत की कि उन्हें युवती के परिवार से धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा मेरे बेटे ने जो किया वह गलत है, लेकिन इसमें मेरी कोई गलती नहीं है. मुझे और मेरे परिवार को क्यों सजा दी जा रही है. युवक की मां ने थाना प्रभारी से सुरक्षा की मांग की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved