मुंबई। मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे में चलती ट्रेन (Train) में एक बुजुर्ग (Elderly Man) की कुछ यात्रियों (Passengers) ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया की यह घटना धुले एक्सप्रेस (Dhule Express) ट्रेन में हुई। लड़ाई पहले सीट को लेकर हुई और फिर बीफ (Beef) लेकर यात्रा करने का आरोप लगाकर बुजुर्ग की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जीआरपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है जो कि धुले के रहने वाले हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश करने धुले भी भेजी गई है।
जीआरपी के अनुसार, जलगांव जिले के निवासी हाजी शरफ अली सैयद हुसैन अपनी बेटी के घर कल्याण जा रहे थे। तभी कुछ यात्रियों ने कथित तौर पर इस संदेह में उनकी पिटाई कर दी कि वह गोमांस ले जा रहे हैं। इस घटना के संबंध में सहयात्रियों ने एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के संदर्भ में ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक ने शिकायतकर्ता की बेटी के घर जाकर शिकायतकर्ता के समक्ष बयान दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार, ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), 191(2), 190, 126(2), 115(2), 324(4)(5), 351(2)(3), 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के संदिग्ध आरोपियों को धुले से हिरासत में लिया गया है। उन्हें ठाणे लाने के लिए एक टीम रवाना की गई है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की जांच कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में हुई कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो में एक दर्जन लोग ट्रेन के अंदर एक व्यक्ति पर हमला करते और उसे गालियां देते नजर आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved