फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने से एक 70 साल के बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई, जिससे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) हरकत में आ गया। एंबुलेंस की सहायता से पहले बुजुर्ग को रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से हिसार के निजी अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बुजुर्ग की वैक्सीन से नहीं, बल्कि हार्ट अटैक से मौत हुई है।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सोमवार को 5000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसी कड़ी में एमपी सोत्र गांव के स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ द्वारा 70 वर्षीय जागीर सिंह को वैक्सीन लगाई गई थी। मृतक के पोते जसवंत के अनुसार, वैक्सीन लगाने के कुछ देर बाद ही उसके दादा की तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान उन्हें उल्टी आने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उन्हें रतिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
स्वास्थ्य विभाग इस बुजुर्ग का इलाज अपने स्तर पर निजी अस्पताल में करवा रहा था। दो डॉक्टरों की टीम इस बुजुर्ग की निगरानी कर रही थी। हालत बिगड़ने पर उसे हिसार के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
वैक्सीन अभियान की इंचार्ज डॉ। सुनीता सोखी ने बताया कि जागीर सिंह नामक बुजुर्ग की तबीयत हार्ट अटैक आने से बिगड़ी है। जागीर सिंह को लगाई गई वैक्सीन से हार्ट अटैक आने का कोई संबंध नहीं है। मरीज को रतिया के निजी अस्पताल में उपचार देने के पश्चात हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने कहा कि विभाग के पास जागीर सिंह की मेडिकल हिस्ट्री नहीं है। बुजुर्ग की मौत कैसे हुई ये तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved