सीहोर (Sehore) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए 17 नवंबर को मतदान (vote) होगा. इसी बीच सीहोर जिले में 80 साल से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांगों (disabled people) के लिए सोमवार को पोस्टल बैलेट (postal ballot) से मतदान कराया गया. पोलिंग बूथ और मतदान दल जिले भर में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के घर पहुंचे. इसमें 1415 बुर्जुगों-दिव्यांगों ने घर से ही मतदान किया. मतदान को लेकर बुजुर्गो और दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखने को मिला.
जिला जन संपर्क विभाग ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिले भर में 80 साल से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथ और मतदान दल जिले भर में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के घर पहुंचा और पोस्टल बैलेट से उनके घर पर ही मतदान कराया. जिले भर में कुल 1495 बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प दिया था.
80 साल से अधिक 1077 और 338 दिव्यांगों ने किया मतदान
जन संपर्क विभाग के मुताबिक, सोमवार को हुए मतदान में कुल 1415 बुर्जुगों और दिव्यांगजनों ने घर से मतदान किया. जिले में 80 साल से अधिक आयु के 1077 और 338 दिव्यांगों ने मतदान किया है. बुधनी विधानसभा में 455, आष्टा में विधानसभा में 587, इछावर विधानसभा में 63 तथा सीहोर विधानसभा में 310 मतदाताओं ने घर पर मतदान किया.
मतदान को लेकर दिखा उत्साह
मतदान को लेकर बुजुर्गो और दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखने को मिला. बुजुर्गो और दिव्यांगजनों के घर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई. इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए घर से मतदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मतदाताओं ने कहा कि पहले हमें मतदान केंद्र जाने में कठिनाई होती थी. पहले परिजन मतदान कराने ले जाते थे. चुनाव आयोग को घर बैठे मतदान करने की सुविधा के लिए धन्यवाद.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved