– सितम्बर के महीने में मरीजों के साथ अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक
इंदौर। एक तरफ जहां रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां तेजी से बढ़ रही है, वहीं मौत का आंकड़ा भी अधिकृत रूप से बढक़र 551 तक जा पहुंचा है। सितम्बर के महीने में जहां सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले, तो मरने वालों की संख्या भी 150 से अधिक हो चुकी है। वहीं 60 से 80 साल के बुजुर्गों की सबसे अधिक मौत हुई है, जिनकी संख्या 290 से अधिक बताई जाती है। वहीं 40 से 60 साल की उम्र के भी 185 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मरने वाले अधिकांश मरीज कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी पीडि़त थे, जिनमें कैंसर, शूगर, ब्लड प्रेशर, किडनी या ऐसी अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त रहे हैं और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर रही, जिसके चलते वह कोरोना संक्रमण का मुकाबला नहीं कर पाए।
अभी तो इंदौर में हर 24 घंटे में 450 से अधिक नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं, वहीं आधा दर्जन मौतें भी हो रही है। हालांकि यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कई मौतों को दबाता-छुपाता भी रहा है, जिसके प्रमाण में श्मशान घाट, कब्रिस्तान के आंकड़े भी जाहिर किए गए, लेकिन प्रशासन का कहना है कि हर एक कोरोना मरीजों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है और उसके आधार पर ही स्वास्थ्य विभाग मौत के कारणों का ऑडिट करता है। मरने वाले कई मरीज चूंकि पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित रहे हैं और उनकी उम्र भी अधिक रही, जिसके चलते कोरोना संक्रमण होने से वे अधिक संघर्ष नहीं कर पाए और ऐसे लोगों को ही आईसीयू या वेंटीलेटर पर रखना पड़ रहा है। 60 से 80 साल के बुजुर्गों की मौत इस कोरोना काल में सबसे अधिक हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकलन किया है उसके मुताबिक दो दिन पहले तक इस उम्र के 290 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 196 पुरुष और 94 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 20 से कम उम्र में सिर्फ एक ही मौत अभी तक हुई है, वह भी लडक़ी की। वहीं 20 से 40 वर्ष की आयु में 23 लोगों की मौत हुई है, तो 40 से 60 साल के बीच की उम्र के कोरोना संक्रमित से मरने वालों की संख्या 185 बताई है, जिनमें 127 पुरुष और 58 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 80 से 100 साल के भी अति बुजुर्गों की मौत भी कोरोना काल में हुई, जिनकी संख्या 32 बताई गई है। इनमें पुरुष 21 और महिलाएं 11 शामिल हैं। डॉक्टरों का भी कहना है कि गंभीर बीमारियों और बुजुर्गों की लगातार कोरोना संक्रमण से बचने की चेतावनी दी जाती रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved