- बाथरूम में गंदगी फैलाने की बात पर विवाद
भोपाल। बजरिया इलाके में एक ही मकान के दो हिस्सों में दो भाईयों के परिवार रहते हैं। दोनों परिवारों का बाथरूम संयुक्त है। बाथरूम में गंदगी फैलाने की बात को लेकर आए दिन दोनों परिवारों में विवाद होते रहते थे। इसी बात को लेकर पांच दिन पहले भी दोनों परिवारों में विवाद हुआ। तब गुस्साए बड़े भाई ने छोटे भाई को पीटना शुरु कर दिया। उसकी पत्नी और तीन बेटों ने भी व्यक्ति की लात घंूसो तथा डंडो से जमकर पिटाई की। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर पिता और दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मां और सबसे छोटा बेटा फरार है।
एसआई अंकित बघेल ने बताया कि 48 वर्षीय गगन श्रीवास्तव पुत्र रमाशंकर श्रीवास्तव (48) मकान नंबर 29 चांदबढ़ बजरिया में रहते थे। वह एमपीईबी में आउट सोर्स कर्मचारी थे और फिलहाल वहीं ड्रायवरी कर रहे थे। जिस मकान में वे रहते थे, वह पिता का है। इसी मकान के एक हिस्से में उनके बड़े भाई जागेश्वर श्रीवास्तव रहता है। मकान में एक ही लेटरिंग और बाथरूम है। दोनों परिवार इसका इस्तेमाल करते हैं। बाथरूम के इस्तेमाल को लेकर दोनों परिवारों में आए दिन विवाद होते थे। कई बार बात मारीपीट तक पहुंच जाया करती थी। बीती 23 मई को गगन ने बाथरूम का इस्तेमाल किया, तत्काल बाद जोगेश्वर का एक बेटा उदित श्रीवास्तव भी यहां पहुंच गया। गगन के निकलते ही वह बाथरूम में गया। वहां गंदगी होने का हवाला देते हुए गगन को गालियां देने लगा। यह देख उसके पिता तथा भाई हंसमुख श्रीवास्तव सबसे छोटा भाई मुदित श्रीवास्तव और मां दीपा श्रीवास्तव भी आ गई। इधर गगन के पत्नी और बच्चे भी बाहर एकत्र हो चुके थे। दोनों परिवारों में कुछ देर चली कहासुनी के बाद जागेश्ववर व उसके तीनों बेटे और पत्नी ने गगन को पीटना शुरु कर दिया। उसे जमीन पर गिराकर जमकर लातघूंसे और डंडे मारे। इससे वह बेसुध हो गया। तब आरोपी मौके से भाग निकले। गगन की पत्नी ने व बच्चों ने पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया जहां पांच दिन चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हार्ट पेशेंट था मृतक
गगन हार्ट पेशेंट था। हाल ही में उसके दिल की नसों में भारी ब्लॉकेज के बाद डाक्टरों ने स्टेंड डाले थे। उसे भारी काम करने को मना किया गया था। बावजूद इसके पत्नी और बच्चों के बहकावे में बड़ा भाई आए दिन उसे प्रताडि़त करता और पीट-पीटकर उसकी जान तक ले ली। पुलिस ने हत्या के बाद आरोपी जागेश्वर, उदित और हंसमुख को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी दीपा और छोटा बेटा मुदित फरार बताए जा रहे हैं।