img-fluid

छोटे भाई से अलग रहना सहन नहीं कर सका बड़ा भाई, मौत

October 02, 2021

  • जहरपीने से हुई मौत, माढ़ोताल पुलिस कर रही मामले की छानबीन

जबलपुर। माढ़ोताल क्षेत्रातंर्गत करमेता में विगत चार वर्षो से किराये का मकान लेकर अपने भाई के साथ रह रहे एक युवक को शादी के बाद छोटे भाई का अलग करना नागवार गुजरा। छोटे भाई की जुदाई से परेशान बड़े भाई ने बीती रात पॉयजन पी लिया, जिसकी उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।पुलिस ने बताया कि मंझौली पड़रिया निवासी 27 वर्षीय हेमेन्द्र कुमार मेहरा अपने छोटे भाई श्रवण मेहरा के साथ काम की तलाश में शहर आया और करमेता में किराये के मकान में रहने लगा। मृतक के भाई श्रवण ने पुलिस को बताया कि चार माह पहले ही उसके भाई हेमेन्द्र की शादी हुई। जिसके बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी भाभी उसे घर से अलग करने पर आमादा हो गई, इतना ही नहीं उसके बड़े भाई के ससुराल वाले भी अलग रहने का दवाब बनाने लगे, जबकि उसका भाई इसके लिये तैयार नहीं था। उसका भाई हेमेन्द्र एक डॉक्टर की क्लीनिक में काम करता था। विगत दिनों उसकी भाभी अलग रहने की जिद लेकर मायके चली गई। इसी प्रताडऩा के चलते हुए उसके भाई हेमेन्द्र ने पॉयजन का सेवन कर लिया, जिसकी उपचार दौरान मौत हो गई।

हेमेन्द्र कुमार मेहरा की पॉयजन के सेवन से उपचार दौरान मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि शादी के बाद उसके भाई से अलग रहने की बात को लेकर वह परेशान था। बहरहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रहीं है।
रीना पांडे शर्मा, माढ़ोताल टीआई

Share:

भूसे के कमरे में मिली गांजे की बोरियां

Sat Oct 2 , 2021
कुंडम पुलिस की कार्रवाई, 29 किलों गांजा बरामद जबलपुर। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके मादक पदार्थ तस्करी का अड्डा बन गये है। चारों ओर नशे का अवैध कारोबार चरम पर है। बीती रात पुलिस ने कुंडम के बघराजी क्षेत्रातंर्गत ग्राम जमुनिया बंदरिया के एक घर में दबिश दी, जहां भूसा रखने वाले कमरे में गांज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved