सिडनी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को दो खिलाड़ी ऋषभ पंत और रविन्द्र जड़ेजा चोटिल गए थे। ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पांचवें दिन बैटिंग कर सकते हैं। पंत को तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान हाथ के एल्बो में चोट लग गई थी। जिसके बाद ऋद्धिमान साहा सब्सटिट्यूट फील्डर के तौर पर विकेटकीपिंग की
ऋषभ पंत कोहनी में चोट के बावजूद सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। पंत ने नेट्स पर प्रैक्टिस की। जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविंद्र जडेजा फ्रैक्चर की वजह से सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
सिडनी में खेली जारी तीसरे मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने के दौरान जडेजा को मिचेल स्टार्क के गेंद पर बायें हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। जबकि पंत को पैट कमिंस के गेंद पर हाथ (एल्बो) में चोट लगी थी। ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा सब्सटिट्यूट फील्डर के तौर पर विकेटकीपिंग की। जबकि जडेजा की जगह पर मयंक अग्रवाल ने फील्डिंग की। भारतीय ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा सीरीज से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा के अंगूठे में फ्रैक्चर है। उन्हें डॉक्टरों ने 6 हफ्ते के आराम की सलाह दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved