img-fluid

PM मोदी और अमित शाह को The Sabarmati Report दिखाना चाहती हैं एकता

November 08, 2024

नई दिल्‍ली। द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report ) फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसी मौके पर एकता कपूर से सवाल हुआ कि क्या वो पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह (PM Narendra Modi and Amit Shah) को यह फिल्म दिखाना चाहती हैं? आइए जानते हैं क्या बोलीं एकता कपूर।

विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर एकता कपूर, रिद्धि डोगरा और विक्रांत मैसी मौजूद रहे। इस दौरान फिल्म की कास्ट और एकता कपूर ने मीडिया से बातचीत की। एकता कपूर से पूछा गया कि क्या वो पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को यह फिल्म दिखाना चाहती हैं? इस सवाल का एकता कपूर ने मजेदार जवाब दिया।



पीएम मोदी और अमित शाह को फिल्म दिखाना चाहती हैं एकता कपूर?
इंस्टाग्राम पेज पर movifiedbollywood पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एकता कपूर इस सवाल का जवाब देती नजर आ रही हैं क्या वो अमित शाह और पीएम मोदी को ये फिल्म दिखाना चाहती हैं? एकता कपूर जवाब देते हुए कहती हैं, “मेरे दिल की एक तमन्ना है कि वो देखें, लेकिन दिखाना मतलब इतना आसान नहीं है कि मैं अभी एक फोन करूंगी कि हैलो मेरी एक फिल्म देख लो। ऐसे थोड़ी होता है।” इसपर जर्नलिस्ट सवाल करता है कि आपके कुछ एक दो दोस्त भी हैं जो वहां पर हैं। इसपर एकता कहती हैं कि मेरे कोई भी दोस्त वहां नहीं पहुंचते। शायद कहते हों, पर पहुंचते नहीं।”

एकता ने आगे कहा, “मैं चाहती हूं कि हर राजनेता, राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों और मीडिया के लोगों को भी ये फिल्म देखनी चाहिए। मैं चाहती हूं कि आप सब ये फिल्म देखें क्योंकि फिल्म में एक बहुत दिलचस्प लाइन है- इतिहास पढ़ते समझदार हैं, बनाते सरफिरे हैं।”

15 नवंबर को रिलीज होगी द साबरमती रिपोर्ट
द साबरमती रिपोर्ट सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। साल 2002 में गुजरात में साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटनाओं पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रिद्धि डोगरा एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं।

Share:

अरविंद सावंत के बाद अब ममता के मंत्री ने बीजेपी महिला नेता को कहा 'माल', बंगाल में फिर बवाल

Fri Nov 8 , 2024
कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal)की ममता बनर्जी की सरकार (Mamata Banerjee’s government)में मंत्री फिरहाद हकीम (Minister Firhad Hakim)ने अब भाजपा की एक महिला नेता को माल (goods to woman leader)कहा है। इतना ही नहीं फिरहाद हकीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दाढ़ी वाला आदमी भी कहा है। इससे राज्य में सियासी बवाल मच गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved