img-fluid

एकता ने हंसल-अनुराग पर कसा तंज, बोलीं- आर्ट से मतलब रखो, न कि पैसों से

  • March 22, 2025

    मुंबई। हंसल मेहता (Hansal Mehta) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर तंज कसते हुए एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपनी राय रखी है. साथ ही आर्ट को तवज्जो देते हुए उन्होंने कहा है कि पैसों से ज्यादा अगर आर्ट पर फोकस किया जाए तो हमारा सिनेमा भी किसी हॉलीवुड सीरीज से कम नहीं.

    नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज आई है ‘एडोलेसेंस’. इसकी चर्चा हर ओर हो रही है. यहां तक कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप तक इस सीरीज के मुरीद हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट में इस सीरीज की जमकर तारीफ की. साथ ही 15 साल के लड़के ओवेन ने जो इसमें किरदार अदा किया, उनकी परफॉर्मेंस के अनुराग कायल हो गए. हंसल मेहता ने भी एक पोस्ट के जरिए लिखा कि बॉलीवुड को रीसेट होने की जरूरत है.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)


    अब दोनों पर तंज कसते हुए एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपनी राय रखी है. साथ ही आर्ट को तवज्जो देते हुए उन्होंने कहा है कि पैसों से ज्यादा अगर आर्ट पर फोकस किया जाए तो हमारा सिनेमा भी किसी हॉलीवुड सीरीज से कम नहीं.



    एकता की पोस्ट वायरल
    एकता ने लिखा- जब इंडियन क्रिएटर्स इस बात पर रोते हैं कि हमारे इंडियन कॉन्टेंट में अब दम नहीं रहा है, मुझे ये चीज खराब लगती है. वो लोग इंटरनेशनल टीवी सीरीज और फिल्मों की तारीफ कर रहे हैं. मुझे सोच में पड़ गई हूं कि अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो क्या ये उनका ईगो है, गुस्सा है या फिर वो अपने दिमाग में गलत धारणा हमारे सिनेमा को लेकर बनाते जा रहे हैं. जब ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ और मेरे जिगरी दोस्त हंसल मेहता की फिल्म ‘बकिंघम पैलेस’ थिएटर्स में चल नहीं पाईं तो क्या हम यहां सही चीज को दोष दे सकते हैं? ऑडियन्स की वजह से ये फिल्में नहीं चल पाईं. पर ये भी बात है कि इसमें रियल लोग भी आते हैं जो कॉन्टेंट को पसंद करते हैं, लेकिन जब हम ऑडियन्स को दोष देते हैं तो उसमें वो लोग भी पिस जाते हैं, जिन्हें फिल्म पसंद आई

    Share:

    नीतीश, चंद्रबाबू और चिराग पासवान की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार करें, जमीयत के मदनी की मुस्लिमों से अपील

    Sat Mar 22 , 2025
    नई दिल्ली. प्रमुख मुस्लिम संगठन (Muslim Organization) जमीयत उलेमा-ए-हिंद (jamiat ulema-e-hind) ने शुक्रवार को कहा कि वह वक्फ (Waqf) (संशोधन) विधेयक पर एनडीए (NDA) के घटक दलों के रूख को लेकर नीतीश कुमार की जेडी(यू), चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी (रामविलास) के सभी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेगा. जमीयत ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved