img-fluid

‘गंदी बात’ की वजह से बढ़ सकती हैं एकता कपूर की मुश्किलें

October 22, 2024

मुंबई। प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर (Ekta Kapoor and her mother Shobha Kapoor) के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, अब मुंबई पुलिस जल्द ही दोनों को नोटिस जारी करेगी। इस बात की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम जल्द ही आरोपी व्यक्तियों को नोटिस जारी करेंगे और उन्हें जांचकर्ताओं के सामने पेश होने को कहेंगे।”



क्या है पूरा मामला?
एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का आरोप है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड, एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295-ए, आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धारा 13 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महापुरुषों और संतों का अपमान
इसके साथ ही, सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप भी हैं। मुंबई के बोरिवली स्थित एमएचबी पुलिस थाने में एक स्थानीय नागरिक ने वेब सीरीज में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान करने का भी आरोप लगाया है।

2020 में जारी हुआ था गिरफ्तारी का वारंट
2020 में भी एकता कपूर के खिलाफ इसी सीरीज की वजह से केस दर्ज हुआ था। तब एकता कपूर पर ‘गंदी बात’ के एक सीजन में सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री दिखाने का आरोप लगा था। ऐसे में बिहार के बेगूसराय जिले की एक अदालत ने एकता और शोभा की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया था। बता दें, अभी इस मामले की जांच जारी है।

Share:

Delhi air pollution: पेट्रोल की 15 और डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ियों पर रोक

Tue Oct 22 , 2024
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi ) से लेकर नोएडा और गाजियाबाद (Noida and Ghaziabad) में भी प्रदूषण (pollution) का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 318 दर्ज किया गया है। जबकि जहांगीरपुरी 567 दर्ज हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) समय समय पर आंकड़े जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved