• img-fluid

    आग के हवाले होते-होते बचा Ekta Kapoor का स्टूडियो, जाने कैसे हुआ हादसा

  • June 30, 2021

    नई दिल्ली। एकता कपूर (Ekta Kapoor) का स्टूडियो आग के हवाले होते-होते बच गया। दरअसल एकता कपूर (Ekta Kapoor) का क्लिक निक्सन स्टूडियो (Click Nixon Studio) एक धमाके में आग की चपेट में आ गया था. जब यह आग लगी, तब टीवी शो ‘मोल्लकी’ (Molkki) की शूटिंग चल रही थी.
    एकता कपूर (Ekta Kapoor) का क्लिक निक्सन स्टूडियो (Click Nixon Studio) मुंबई के चांदीवली में स्थित है. यहां कुछ दिनों पहले ‘मोल्लकी’ (Molkki) की शूटिंग चल रही थी. घटना के समय, विपुल और पूर्वी के बीच शादी का सीन शूट हो रहा था. खबरों के मुताबिक वहां मौजूद एक शख्स ने बताया, ‘शादी के शूट के लिए, मंडप तैयार किया जा रहा था. मंडप में आग जलाने के लिए, उसे एक गैस पाइप से जोड़ा गया था. गैस लीक होने की वजह से सेट पर यह धमाका हुआ था. शूटिंग दो घंटों के लिए रुक गई थी.’



    शो में विपुल का रोल निभा रहे एक्टर नवीन शर्मा (Actor Naveen Sharma) ने बताया, ‘बात ज्यादा बड़ी नहीं थी. यह एक छोटी सी दुर्घटना थी. हालांकि, मैं इससे स्तब्ध जरूर हुआ था. जल्द ही प्रोडक्शन टीम ने हालात को अपने नियंत्रण में ले लिया था.’ स्टूडियो में ऐसी छोटी-मोटी घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पूरे इंतजाम होते हैं.
    बता दें कि दर्शकों को जल्द ही टीवी शो ‘मोल्लकी’ में जबरदस्‍त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. खबरों की मानें, तो एक्ट्रेस तोरल रासपुत्रा शो से अलग होने वाली हैं. एक्ट्रेस के आखिरी सीन को इस तरह शूट किया जाएगा, जिससे शो में उनकी वापसी की संभावनाएं बनी रहें. उन्होंने शो में वीरेन्द्र की पत्नी का रोल निभाया है.

    Share:

    उत्तराखंड के सीएम तीरथ को किया गया दिल्‍ली तलब, आज होंगे पार्टी आलाकमान के सामने उपस्‍थित

    Wed Jun 30 , 2021
    नई दिल्ली । उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) नेता तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) को अचानक दिल्ली से बुलावा आया है । रावत को पार्टी आलाकमान द्वारा दिल्ली बुलाया गया है । वे आज यानि कि बुधवार की शाम दिल्ली (Delhi) में पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के सामने उपस्‍थ‍ित होंगे। कयास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved