मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ की खूबसूरत अदाकारा रश्मिका मंदाना की बाप-बेटी की जोड़ी ने इन दिनों चारों तरफ धूम मचा रखी है। दोनों फिल्म ‘गुडबाय’ में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की इस फिल्म का पोस्टर जबसे सामने आया है तभी से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता नजर आ रही है। ऐसे में कल एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘गुडबाय’ का ट्रेलर सबके सामने आया।
फिल्म के ट्रेलर को एक शानदार इवेंट में लॉन्च किया गया, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के साथ-साथ प्रोड्यूसर एकता कपूर भी शामिल हुईं। इस लॉन्च इवेंट पर सभी काफी खुश थे, लेकिन फिर अचानक मीडिया वालों से बात करते हुए एकता कपूर फूट-फूट कर रोने लगीं। उनको ऐसे मीडिया के सामने बुरी तरह से रोते हुए देखना सभी के लिए हैरान कर देने वाला था।
कल यानी मंगलवार को अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की आगामी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘गुडबाय’ का ट्रेलर एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज किया गया। इस दौरान जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी, वहीं अमिताभ इस लॉन्च इवेंट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। लेकिन फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ वहां एकता कपूर जरूर मौजूद थी। ट्रेलर लॉन्च के बाद ‘गुडबाय’ की पूरी टीम ने मीडिया से बात की और फिल्म के बारे में बात की। इस दौरान एकता कपूर ने कैमरे के सामने अपने सबसे बड़े डर के बारे में खुलासा किया और इस बारे में बताते हुए वह बहुत भावुक हो गईं और रो पड़ीं।
दरअसल, ‘गुडबाय’ के ट्रेलर में साफ हो गया था कि रश्मिका मंदाना की मां यानी नीना गुप्ता की किसी कारण से मौत हो जाती है। जिसके बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर रश्मिका और अमिताभ बच्चन में तीखी बहस होती है। फिल्म के इस सीन को लेकर एकता कपूर ने बात करते हुए कहा, ‘मां-बाप के जाने के दुख से बड़ा कोई दुख नहीं होता। मुझे समझ नहीं आता लोग इससे कैसे डील करते हैं। हम सभी ने अपने माता-पिता के साथ बहुत बहस की है और बहुत सी ऐसी चीजें भी बोली हैं, जो उन्हें बहुत हर्ट करती हैं। लेकिन सभी के जीवन में एक वक्त ऐसा आता है, जब आपको डर लगता है।’
View this post on Instagram
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एकता कपूर ने कहा, ‘कहते हैं सबसे कठिन सफर तब होता है, जब आपको जन्म देने वाले नहीं होते। वो डर, वो फियर… मुझे नहीं पता लोग कैसे रहते हैं इसलिए यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरी यह फिल्म एक परिवार के बारे में है।’ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर और पावेल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में हैं। विकास बहल के निर्देशन में बनी ‘गुडबाय’ 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved