मुंबई। टीवी इंडस्ट्री (TV industry) की क्वीन कही जानेवाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) उनमें से हैं जो बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। इस स्टोरी में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए उन एक्टर्स पर नाराजगी जताई जो उनके शो के बारे में गलत जानकारी फैलाते हैं। एकता कपूर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाए कि एकता कपूर की ये नारजगी टीवी एक्टर राम कपूर के लिए है।
एकता कपूर ने क्या लिखा?
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा ,”गैर-पेशेवर एक्टर्स जो मेरे शोज के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं उन्हें चुप हो जाना चाहिए। झूठी जानकारियां और गलत कहानियां तब तक ही चल सकती हैं जबतक मैं बात नहीं करती…लेकिन चुप रहने में एक गरिमा है।”
View this post on Instagram
क्या बोले थे राम कपूर?
टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर और एक्ट्रेस साक्षी तंवर के बीच एक किस सीन दिखाया गया था। इसी सीन के बारे में बात करते हुए राम कपूर ने कहा, “एकता ने ही यह सीन लिखा था, वह चाहती थीं कि हम यह सीन करें। मैंने एकता से कहा, ‘क्या आपको यकीन है? यह टेलीविजन में पहले कभी हुआ नहीं है, यह टेलीविजन का पहला किस था, जो एक बड़ी बात है और तीन पीढ़ियां शो एक साथ देखती हैं, लेकिन एकता को पूरा भरोसा था कि वह करना है। मैंने कहा, ठीक है, मैं पहले अपनी पत्नी से पूछूंगा फिर मैंने साक्षी को बोला कि देखो, मैं एकता को संभाल लूंगा। अगर तुम्हें कोई समस्या है, तो मुझे बताओ।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved