टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) अक्सर अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर ख़बरों में रहती हैं। मगर इस बार एकता किसी पर्सनल वजह से सुर्ख़ियों में आ गई हैं। एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद लोग उनकी शादी की अटकलें लगाने लगे हैं।
View this post on Instagram
भाई तुषार कपूर के बाद एकता कपूर ने सेरोगेसी से बेटे रवि का साल 2019 में वेलकम किया था। सोशल मीडिया पर एकता कपूर काफी एक्टिव रहती हैं। बेटे संग फोटोज शेयर कर फैन्स को सरप्राइज देती हैं। हाल ही में एकता कपूर ने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को चौंका दिया है।
एकता कपूर ने दोस्त तनवीर बुकवाला संग एक सेल्फी पोस्ट की है। कैप्शन में लिखा, “और हम यहां पहुंच ही गए। आप सभी को मैं जल्द खबर दूंगी।” इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स और दोस्त एकता कपूर की फोटो के बारे में चर्चा कर रहे हैं। फैन्स के अलावा तनवीर ने भी इस फोटो पर कॉमेंट किया है। तनवीर लिखते हैं, “यह दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का वक्त आ चुका है।”
एक फैन्स ने लिखा, “अब तुम भी शादी कर रही हो क्या? मेरे से नहीं देखा जाएगा ये सब।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “खैर, हम सभी को पता था, शायद यह आपके पार्टनर हैं तभी आप ऐसा लिख रही हैं।”
विदित हो कि तनवीर बुकवाला एक लेखक हैं और डिंग एंटरटेनमेंट के फाउंडर भी। तनवीर के सोशल मीडिया पर भी एकता कपूर संग कई फोटोज पोस्ट की हैं। कई बार फोटो के साथ लिखे कैप्शन से तनवीर ने एकता संग रिलेशनशिप में रहने की बात की ओर इशारा किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved