नई दिल्ली: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपना सिक्का चलाने वाली निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी टीवी सीरीज ‘नागिन’ (Naagin) के अगले सीजन को लेकर आ रही हैं. इस शो के पिछले 5 सीजन TRP पर ताबड़तोड़ जलवा दिखा चुके हैं.
लेकिन इस बार ‘नागिन 6’ (Naagin 6) का प्रोमो सामने आते ही लोगों ने इसे नकार दिया है. इस प्रोमो वीडियो में कहानी का जो प्लॉट नजर आ रहा है उसे लेकर लोगों ने एकता कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. जानिए आखिर इस प्रोमो में ऐसा क्या है कि लोग इस कहानी पर नाराज हो गए हैं.
View this post on Instagram
कोरोना से लड़ेगी नागिन
बीते 2 साल से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. साल 2020 में पूरी दुनिया पर ताला डल गया वहीं अब तक इस वायरस के कारण दुनिया नॉर्मल नहीं हो पा रही है. लेकिन एकता कपूर के राइटर्स ने इस महामारी के संकट को मजाक बना दिया है. क्योंकि अब इस वायरस का खात्मा साइंस या डॉक्टर नहीं बल्कि नागिन करती नजर आ रही है.
Maha^Maha Naagrani
Covi Cova Mo Pfi Zena Naageshwari Ji aa rahi hai karne corona ka khatma.@WHO please do consider her on antibodies study.😉#Naagin6 https://t.co/qI4W4KmRXf— εɱρყ૨εαɳ (@_Deliquesce) January 19, 2022
Will all the doctors and scientists find the way to eradicate #COVID19 from serial #Naagin 6 ? 🙃😇😯#Naagin6 .@ektarkapoor https://t.co/Ev9rM7Wh3K
— Rajul (@Rajul09014971) January 19, 2022
@ektarkapoor mam vaccine ke liye itna wait kyun krvaya fir. Bechare kitne log mar gye 😨😨😨🙄🙄#Naagin6 https://t.co/g8NvCNskeo
— Sonam (@sonam951612) January 19, 2022
🙂✌️@ColorsTV @ektarkapoor #Naagin6 pic.twitter.com/9ssy8drJ7y
— Phool De do🥀🥀 (@___fan_girl__) January 19, 2022
लोगों ने लगाई फटकार
इस महामारी ने कई लोगों की जिंदगी पूरी तरह से तबाह कर दी है. ऐसे में ‘नागिन 6’ में इस महामारी को किसी मजाक की तरह पेश करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. प्रोमो वीडियो में साफ दिख रहा है कि नागिन कोरोना से लड़गी. ऐसे में अब लोगों ने एकता कपूर की क्लास लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘एकता जी शर्मिंदा करना बंद करो.’ वहीं कुछ यूजर्स ने इसे बालाजी प्रोडक्शन का सबसे घटिया प्लॉट बताया है. इतना ही नहीं कुछ ने तो राइटर के दिमाग को शत शत प्रणाम भी किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved