img-fluid

एकता कपूर ने दिलाई गौरी प्रधान को खास पहचान, एक्ट्रेस ने बताया कैसे मिला था करियर का पहला शो

May 21, 2023

मुंबई (Mumbai) । एक्ट्रेस गौरी प्रधान (Actress Gauri Pradhan) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो नूर जहां से की थी. लेकिन एकता कपूर (Ekta Kapoor ) के शो ने उन्हें खास पहचान दिलाई. शो कुटुंब उस वक्त दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर शो था. उस शो की पॉपुलैरिटी के साथ ही गौरी का भी फैन बेस काफी मजबूत हो गया.

क्या एकता हैं एक टफ प्रोड्यूसर
गौरी प्रधान ने एकता कपूर के काम करने के तरीके को लेकर कहा कि उनका काम बहुत कमाल का होता है. लेकिन उनके साथा गौरी ने कभी भी कोई टफ सिचुएशन नहीं देखी. सिद्धार्थ कनन के शो में गौरी ने आगे बताया- ‘मैंने हमेशा उनके बारे में सुना है, लेकिन वो हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आई हैं और हमने साथ में अच्छा काम किया है. हां मैं इस बात को लेकर श्योर हूं कि अगर वो इतना बड़ा बिजनेस चला रही हैं तो हो सकता है, कि ऐसा हो भी. इस लाइन में प्रेशर और स्ट्रेस बहुत है.उन्होंने बहुत लोगों को काम दिया है. ये भी तो देखना चाहिए.’


ऐसे मिला था एकता कपूर के शो में काम
गौरी बताती हैं कि एकता ने उनकी लाइफ में पर्सनली और प्रोफेशनली (personally and professionally) बहुत अहम रोल प्ले किया. उन्होंने कहा- पर्सनली ऐसे कि उनकी वजह से मैं हितेन से मिली. हम कुटुंब के सेट पर ही पहली बार मिले थे. फिर हमारी शादी हो गई.

उन्होंने आगे बताया कि ‘नूर जहां’ के बाद मैं अपने फर्स्ट बजट हॉलिडे (First Budget Holiday) के लिए अपने फ्रेंड्स के साथ गई थी. हम यूएस जा रहे थे. तभी मुझे कॉल आया. उस शख्स ने मुझसे कहा, ‘मैं एकता कपूर के ऑफिस से बात कर रही हूं. शो कुटुंब के लिए वे आपको लेना चाहती हैं.’ तो मैंने उनसे कहा कि मैं अभी हॉलिडेज के लिए जा रही हूं. इस पर उनका जवाब आया- कोई प्रॉब्लम नहीं, तब तक हम इंतजार कर लेंगे. तो मैंने कहा कि जब मैं वापस आऊंगी मैं तब आपको कॉल करूंगी. उसके बाद फिर उनका ही कॉल आया था और मुझे बालाजी का पहला शो मिला था.’

Share:

IPO लिस्टिंग टाइम घटकर हो जाएगा आधा, SEBI ने पेश किया प्रस्ताव

Sun May 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीओ (IPO) को लेकर कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Capital market regulator SEBI) बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब सिर्फ तीन दिनों में ही आपको मुनाफे (3 days Know Benefits) का पता चल जाएगा. सेबी ने प्रस्ताव पेश किया है कि वह आईपीओ की लिस्टिंग टाइम (IPO Listing Time Cutting) को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved