मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी तापमान इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) एक जनसभा करने वाले है जिसमें मिशन 2024 को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र में बृह्नमुंबई महानगरपालिका और विधानसभा 2024 चुनाव से पहले सियासी पारा बढ़ने वाला है। एक ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक ‘शिव धनुष यात्रा’ का आगाज करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके तार सीधे अयोध्या से जुड़े हैं। वहीं, महाविकास अघाड़ी गठबंधन भी राज्य में बड़े स्तर पर रैलियों की योजना बना रहा है। हाल ही में सीएम शिंदे के समूह को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न सौंप दिया था।
आगामी कार्यक्रमों के जरिए शिंदे खुद को बाल ठाकरे का सबसे बड़ा दावेदार दिखाने का प्रयास कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अभियानों के जरिए यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे कांग्रेस के साथ जाकर उद्धव ठाकरे शिवसेना और बाल ठाकरे की विचारधारा से भटक गए थे। सत्तारूढ़ शिवसेना अपने कार्यक्रमों के जरिए शिंदे को ‘धरतीपुत्र’ और ठाकरे को ‘ऐलीट’ या कुलीन के तौर पर बताने की कोशिश करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved