मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में पार्टी के बागी विधायकों का एक गुट असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) शहर में बना हुआ है. वहीं सियासत को लेकर जारी घमासान के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बागी विधायकों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. जिस पर एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
एकनाथ शिंदे ने ट्विटर का सहारा लेते हुए संजय राउत को टैग करते हुए कहा है कि जिनका संबंध मुंबई में हुए बम धमाकों के आरोपियों से है, उनके साथ बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना कैसे जा सकती है. हम इसका विरोध करते हैं, इसलिए हमने ऐसा कदम उठाया है. और इसके हम मरने को भी तैयार हैं.
एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर लिखा ‘बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उन लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है जिनका मुंबई बम विस्फोट के दोषियों, दाऊद इब्राहिम और मुंबई के निर्दोष लोगों की जान लेने के लिए ज़िम्मेदार लोगों से सीधा संबंध था। इसलिए हमने ऐसा कदम उठाया, मरना ही बेहतर है.’
साथ ही शिंदे ने अपने अगले ट्वीट में लिखा ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के विचारों के लिए और बालासाहेब की शिवसेना को बचाने के लिए, हम मर भी जाएं तो बेहतर है. अगर ऐसा होता है तो हम सब इसे अपना भाग्य समझेंगे.’
बता दें कि विवादित बयान देते हुए संजय राउत (Sanjay Raut) ने बागी शिवसेना (Shiv Sena) विधायकों को जिंदा लाश कह दिया था. संजय राउत ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘जो 40 लोग वहां हैं वे ज़िंदा लाश हैं. ये मुर्दा हैं. उनके शव यहां आएंगे. उनकी आत्मा मरी हुई है. ये 40 लोग जब उतरेंगे तो मन से ज़िंदा नहीं होंगे. उन्हें मालूम है कि ये जो आग लगी है उस से क्या हो सकता है. आकर दिखाएं वे.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved