मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सत्ता संकट में हर पल घटनाक्रम बदल रहा है। अब इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) से बगावत के मास्टरमाइंड एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का बड़ा बयान सामने आया है। शिंदे ने अपने ट्वीट (Tweet) में महा विकास अघाड़ी को अगजर बताया है। उन्होंने शिवसैनिकों के नाम संदेश में कहा कि यह लड़ाई शिवसेना और शिवसेना के हित के लिए समर्पित है।
प्रिय शिवसैनिकों…
शिवसेना विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, “प्रिय शिवसैनिकों… अच्छी तरह से समझो और MVA (महा विकास अघाड़ी) के खेल को पहचानो! मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को MVA के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के हित के लिए समर्पित है…. आपका एकनाथ संभाजी शिंदे।”
प्रिय शिवसैनिकांनो,
नीट समजून घ्या, म.वि.आ. चा खेळ ओळखा..! MVA च्या अजगराच्या विळख्यातून शिवसेना व शिवसैनिकांना सोडवण्यासाठीच मी लढत आहे. हा लढा तुम्हा शिवसैनिकांच्या हिता करीता समर्पित…. आपला एकनाथ संभाजी शिंदे.#MiShivsainik— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 25, 2022
एकनाथ शिंदे और अन्य बागियों के मंत्री पद पर खतरा
बता दें कि एकनाथ शिंदे और उनके साथ बगावत में शामिल हुए बाकी विधायकों के मंत्री पद के जाने का खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल के पास शिवसेना उन सभी विधायकों के नाम भेज सकती है जिन्हें मंत्री पद से हटाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इनमें नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, कृषि मंत्री दादा भूसे, जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल, गृह राज्य मंत्री शंभुराज देसाई, मंत्री संदीपान भूमरे, पशुपालन राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार और शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कड़ू शामिल हैं।
शिवसेना की कार्यकारिणी बैठक में अहम प्रस्ताव पास
महाराष्ट्र में जारी सत्ता संघर्ष के बीच आज मुंबई में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास हुए। पहले प्रस्ताव में कहा गया है कि शिवसेना में सभी तरह के निर्णय लेने के सभी अधिकार पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के पास रहेंगे। दूसरा में कहा गया कि बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना के नाम का इस्तेमाल कोई अन्य नहीं कर सकता है। तीसरे प्रस्ताव में कहा गया कि पार्टी से गद्दारी करने वालों पर कार्रवाई करने का अधिकार भी उद्धव ठाकरे के पास होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved