• img-fluid

    एकनाथ शिंदे का शिवसैनिकों के नाम संदेश, कहा- शिवसेना को MVA अगजर से बचाने कर रहा हूं संघर्ष

  • June 26, 2022

    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सत्ता संकट में हर पल घटनाक्रम बदल रहा है। अब इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) से बगावत के मास्टरमाइंड एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का बड़ा बयान सामने आया है। शिंदे ने अपने ट्वीट (Tweet) में महा विकास अघाड़ी को अगजर बताया है। उन्होंने शिवसैनिकों के नाम संदेश में कहा कि यह लड़ाई शिवसेना और शिवसेना के हित के लिए समर्पित है।

    प्रिय शिवसैनिकों…
    शिवसेना विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, “प्रिय शिवसैनिकों… अच्छी तरह से समझो और MVA (महा विकास अघाड़ी) के खेल को पहचानो! मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को MVA के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के हित के लिए समर्पित है…. आपका एकनाथ संभाजी शिंदे।”


    एकनाथ शिंदे और अन्य बागियों के मंत्री पद पर खतरा
    बता दें कि एकनाथ शिंदे और उनके साथ बगावत में शामिल हुए बाकी विधायकों के मंत्री पद के जाने का खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल के पास शिवसेना उन सभी विधायकों के नाम भेज सकती है जिन्हें मंत्री पद से हटाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इनमें नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, कृषि मंत्री दादा भूसे, जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल, गृह राज्य मंत्री शंभुराज देसाई, मंत्री संदीपान भूमरे, पशुपालन राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार और शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कड़ू शामिल हैं।

    शिवसेना की कार्यकारिणी बैठक में अहम प्रस्ताव पास
    महाराष्ट्र में जारी सत्ता संघर्ष के बीच आज मुंबई में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास हुए। पहले प्रस्ताव में कहा गया है कि शिवसेना में सभी तरह के निर्णय लेने के सभी अधिकार पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के पास रहेंगे। दूसरा में कहा गया कि बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना के नाम का इस्तेमाल कोई अन्य नहीं कर सकता है। तीसरे प्रस्ताव में कहा गया कि पार्टी से गद्दारी करने वालों पर कार्रवाई करने का अधिकार भी उद्धव ठाकरे के पास होगा।

    Share:

    birthday special : अर्जुन कपूर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी करियर की शुरुआत

    Sun Jun 26 , 2022
    birthday special-बॉलीवुड के ‘इश्कजादे’ (Ishaqzaade) अर्जुन कपूर अक्सर अपनी फिल्मों में ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। 26 जून, 1985 को जन्में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह मशहूर निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी एवं प्रोड्यूसर स्वर्गीय मोना कपूर Arjun Kapoorके बेटे हैं। अर्जुन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved