मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena in Maharashtra) के बागी विधायकों ने जिस तरह एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन देकर सरकार बनाई उसी तरह अब एक बार फिर ऐसी अटकले लगाई जा रही है बागी विधायक (rebel MLA) फिर घर वापसी कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक शिवसेना से बगावत करके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Maharashtra) बनने वाले एकनाथ शिंदे के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। अभी सरकार बने करीब तीन महीने ही बीते हैं, लेकिन उन्हें अपने साथ आए विधायकों की नाराजगी से गुजरना पड़ रहा है। इसी के चलते वह कैबिनेट का दूसरा विस्तार भी नहीं कर पा रहे हैं। मामला पूरा यह है कि शिवसेना से बागी ज्यादातर विधायक एकनाथ शिंदे सरकार (Most MLAs rebel from Shiv Sena Eknath Shinde government) में खुद को मंत्री देखना चाहते हैं और यही मुश्किल की वजह है।
फिलहाल असली शिवसेना और नकली शिवसेना का विवाद भी चल रहा है, जो सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के समक्ष लंबित है। ऐसे में चर्चा है कि कुछ ऐसे विधायक भी हैं, जो मंत्री न बन पाने की स्थिति में उद्धव ठाकरे गुट के साथ जा सकते हैं। ऐसा होता है तो एकनाथ शिंदे के लिए यह बड़ी मुश्किल होगी।
यदि कुछ विधायक जाते हैं तो फिर एकनाथ शिंदे गुट के सामने दलबदल कानून का खतरा पैदा हो जाएगा। एकनाथ शिंदे ने जब शिवसेना से बगावत करके सरकार बनाई थी तो उन्हें 40 विधायकों का समर्थन मिला था। शिवसेना के कुल 54 विधायक हैं। ऐसे में उन्हें कम से कम 37 विधायक विवाद हल होने तक अपने साथ रहना जरूरी है ताकि दलबदल कानून से बच सकें। इसलिए यदि बागी विधायकों में से 4 भी अलग हुए तो संख्या 36 ही रह जाएगी और दलबदल कानून का खतरा पैदा हो जाएगा। यही एकनाथ शिंदे की मुश्किल है, जिसके चलते वह विधायकों को राजी करने का प्रयास कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved