मुंबई । एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ मिलकर (Along with Shivsena Rebel MLAs) असम में बाढ़ पीड़ितों के लिए (For Assam Flood Victims) 51 लाख रुपये दान में दिए (Donated Rs. 51 Lakh) । बागी नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी शिवसेना के बागी विधायकों और उनके समर्थकों की ओर से असम मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये के योगदान की घोषणा की।
शिंदे ने अपने गर्मजोशी भरे इशारे पर ट्वीट किया, “शिवसेना विधायकों और सहयोगियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है।”
20 जून की देर रात एमवीए सरकार के खिलाफ विद्रोह करने के बाद शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे अपने कई विधायकों के साथ इस गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में रुके हुए हैं।
इससे पहले, शिंदे अपने विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में थे और एक पांच सितारा होटल में रुके हुए थे, फिर गुवाहाटी चले गए। गुवाहाटी असम राज्य का सबसे बड़ा नगर है। असम बड़े पैमाने पर बाढ़ से जूझ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved