img-fluid

राजधानी में आठ साल की मासूम से हैवानियत का प्रयास

December 11, 2020

  • भीड़ ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा,जमकर धुना, पुलिस के हवाले किया

भोपाल। राजधानी के चांदबाड़ी इलाके में अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर आई मासूम को मोहल्ले का युवक चॉकलेट देने के बहाने छत पर ले गया। यहां पर वह मासूम के प्राइवेट पार्ट्स के साथ छेडख़ानी कर रहा था। वह आगे कुछ करता इसके पहले ही लोगों ने उसे देख दिया। युवक को दबोचकर उसकी धुनाई की गई तथा बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज बदमाश को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दस साल की मासूम छोला मंदिर थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है। दो दिन पहले वह परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए चंादबाड़ी में रहने वाली रिश्तेदार के घर आई थी। इस शादी में रिश्तेदार के मोहल्ले में रहने वाला अभिषेक ठाकुर नाम का युवक भी आया था। वह भी शादी की विभीन्न रस्मों में शामिल हुआ था इसके कारण उसकी बातचीत मासूम के परिवार से होने लगी थी। शादी के दौरान वह अधिकांश समय ही वहां पर मौजूद था। इसी दौरान उसने मासूम पर गंदी नजर रखना शुरू कर दिया। चूंकि रिश्तेदार के घर के सभी लोगों से अभिषेक घुला-मिला था इसलिए वह मासूम भी उससे बातचीत करने लगी। इसी पहचान का फायदा उठाते हुए अभिषेक चॉकलेट खिलाने का बहाना बनाकर मासूम को छत पर ले गया। छत पर कोई भी नहीं था। सूनेपन का फायदा उठाकर वह मासूम के साथ छेडख़ानी करने लगा। इस दौरान उसने मासूम के प्राइवेट पार्ट से भी छेडख़ानी की।

अश्लील हरकत कर देखा था लोगों ने
वह आगे और भी कोई गंदी हरकत करता इसके पहले ही लोगों ने उसे देख लिया। शादी में आए कुछ लोग छत पर आ गए तथा उन्होंने अभिषेक को दबोच लिया। धुनाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर अभिषेक को गिर तार कर लिया है। आरोपी एक निजी कंपनी में सुपरवाईजर है।

Share:

आईबी आफिसर के घर से लाखों का माल ले भागे चोर

Fri Dec 11 , 2020
बेटी की शादी समारोह में गया हुआ था परिवार भोपाल। अवधपुरी में रहने वाले इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के एसआई के घर चोरों ने बीती देर रात धावा बोलकर एक लाख रूपए नकद और गिफ्ट आईटम सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय फरियादी बेटी की शादी समारोह में व्यस्त थे। मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved