img-fluid

नौ फेज में बन रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के आठ फेज हो जाएँगे तैयार…वाहनों का संचालन होगा शुरू

July 04, 2024

  • एनएचएआई के अनुसार 1 हजार 386 किलोमीटर का यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे-80 फीसदी से अधिक काम पूरा
  • उज्जैन के लिए अच्छी खबर… दिसंबर में उज्जैन से 6 राज्यों की राह हो जाएगी आसान

उज्जैन। नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अनुसार नौ फेज में बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के आठ फेज दिसंबर तक तैयार हो जाएँगे और वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। यह एक्सप्रेस वे उज्जैन से भी जुड़ेगा।



देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के तीन जिलों मंदसौर (102 किमी), रतलाम (90 किमी) और झाबुआ (52 किमी) से गुजर रहा है। इन तीन जिलों में एक्सप्रेस-वे की लंबाई कुल 245 किमी है जिसमें से 106 किमी प्रोजेक्ट बनकर तैयार है। एक्सप्रेस-वे से इंदौर-देवास-उज्जैन को भी राऊ-देवास बायपास के जरिये गरोठ में जोड़ा जा रहा है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात होकर महाराष्ट्र तक जाएगा। इससे दिल्ली, गुडग़ांव, फरीदाबाद, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरों के लोगों का आवगमन आसान हो जाएगा। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के लिए इस साल दिसंबर से इन राज्यों के तमाम शहरों के लिए आवागमन आसान होने जा रहा है। नौ फेज में बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के आठ फेज तैयार हो जाएँगे और वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इनमें से दो फेज पहले ही खोले जा चुके हैं और ट्रैफिक का संचालन हो रहा है। नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया के अनुसार 1,386 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 80 फीसदी से अधिक काम हो चुका है, यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। बचा हुआ काम भी तय समय में पूरा कर लिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे में दिल्ली से वड़ोदरा तक (845 किमी.) का काम 96 फीसदी पूरा हो चुका है।

दिसंबर तक यह हिस्से हो जाएँगे तैयार
जसपुर से जवाहर लाल नेहरू पोर्ट 95 किमी., सूरत से विरार, मुंबई 291 किमी., भरूच से सूरत 38 किमी., मध्य प्रदेश बॉर्डर से गुजरात 148 किमी., सवाई माधोपुर से झालावाड 159 किमी. दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। वहीं बड़ोदरा से भरूच 87 किमी. पहले ही तैयार हो चुका है, लेकिन अभी इसे जनता के लिए खोला नहीं गया है।

अभी यहाँ खोला जा चुका है एक्सप्रेसवे
दिल्ली से दौसा सवाई माधोपुर 293 किमी. लंबा एक्सप्रसेव ट्रैफिक के लिए खोला जा चुका है, वहीं झालावाड़-रतलाम-एमपी गुजरात बॉर्डर 245 किमी. एक्सप्रेसवे से संचालन शुरू हो चुका है। हरियाणा से मुंबई तक एक्सप्रेसवे इस वर्ष तैयार हो जाएगा, लेकिन डीएनडी दिल्ली और जेवर से सोहना तक का काम अगले वर्ष जून 2025 में पूरा होगा। दोनों जगह से एक्सप्रेसवे को लिंक करने के लिए 90 किमी. एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है।

Share:

मक्सी रोड पर ही बनेगा ई-बस के लिए डिपो एवं चार्जिंग पाइंट

Thu Jul 4 , 2024
कैबिनेट ने दी है 100 ई बस की मंजूरी-मक्सी रोड की जमीन लेने के लिए परिवहन विभाग को नगर निगम ने लिखा पत्र उज्जैन। शहर में इलेक्ट्रॉनिक बस चलेगी इसके लिए डिपो एवं चार्जिंग पॉइंट मक्सी रोड पर बनाया जाएगा। निगम आयुक्त ने परिवहन विभाग को जमीन लेने के लिए पत्र लिख दिया है। शहरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved