भोपाल। राजधानी में रविवार को टोटल लॉक डाउन (कफ्र्यू) के दौरान अवध रूप से शराब तस्करी करते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी कार्रावाई अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा स्थित बरखेड़ा पठानी से बीती रात नत्थू पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 21 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की गई है। इसी थाना इलाके में बरखेड़ा कलारी के सामने से सीताराम नाम के व्यक्ति को 23 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गोविंदुपरा के ही बजरंग मार्केट से कमल जाटव को अवैध शराब के साथ दबोचा गया है। अन्ना नगर से सूरज पाटिल की अवैध शराब रखने के जुर्म में गिरफ्तारी की गई है। गुनगा पुलिस ने ग्राम कुठार से प्रमोद अहिरवार को अवैध शराब बेचने की फि राक में घूमते पकड़ा गया है। गुनगा पुलिस ने ही ग्राम करोंदिया से लखन अहिरवार को अवैध शराब के साथ धर दबोचा है। ईटखेड़ी स्थित लामाखेड़ा से रामदयाल को अवैध रूप से कच्ची शराब पाउच में भरकर बेचते समय हिरासत में लिया गया है। इसी प्रकार ऐशबाग,मिसरोद,जहांगीराबाद और बागसेवनिया पुलिस ने आम रास्ते पर शराब पीते मिलने पर चार लोगों को पकड़कर कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved