इंदौर। जिला कोर्ट में आज से फिर आठ जज ही रिमांड मामलों की सुनवाई करेंगे। पहले जजों की संख्या आठ से घटाकर दो ही कर दी गई थी। अब पुन: पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक जिला कोर्ट में रोजाना चार अपर सत्र न्यायाधीश व चार प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट बैठेंगे। गत दिनों हाईकोर्ट के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस व्यवस्था को भंग कर रिमांड संबंधी कार्यों के लिए दो मजिस्ट्रेट बैठाए गए थे, लेकिन वकीलों के विरोध के बाद अब हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला जज ने कोरोना काल में लागू पुरानी व्यवस्था बहाल करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि इस दौरान भी केवल जमानत और अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई हो सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved