यरुशलम में ओल्ड सिटी (Jerusalem Old City) के पास एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक बंदूकधारी शख्स ने बस पर गोलीबारी (Jerusalem Shooting) कर दी, जिसमें कि आठ इजरायली नागरिक (8 Israelis Injured) घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि एक संदिग्ध फिलिस्तीनी ने इस हमले को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार, इस हमले को गाजा में इजरायल और आतंकवादियों के बीच हिंसा भड़कने के एक हफ्ते बाद अंजाम दिया गया है। दूसरी ओर इजरायल पुलिस ने इस संबंध में बताया कि मामले की जानकारी इकट्ठा करने के लिए जांच टीम को मौके पर भेजा गया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि घटना के बाद इजरायली सुरक्षा बलों ने संदिग्ध हमलावर का पीछा करते हुए सिलवान के नजदीकी फिलीस्तीनी इलाके में घुसपैठ भी की।
गौरतलब है कि यरुशलम में हुए हमले के बाद गाजा और वेस्ट बैंक में इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच तनावपूर्ण सप्ताह रहा है। पिछले सप्ताह के अंत में इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी में उग्रवादी समूह इस्लामिक जिहाद को निशाना बनाया था। इस दौरान इजरायल की ओर से तीन दिनों तक आक्रामक हमला किया गया। हालांकि, इस्लामिक जिहाद ने हवाई हमले का बदला लेने के लिए जवाब में सैकड़ों राकेट दागे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved