img-fluid

मप्र के आठ जिलों को मिला खाद्य सुरक्षा पहल के लिए ईट-राइट चैलेंज पुरस्कार, इंदौर देशभर में अव्वल

June 08, 2022

– प्रदेश की चार स्मार्ट सिटी को ईट-स्मार्ट सिटीज चैलेंज में मिला शीर्ष 11 में स्थान

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 8 जिलों (8 districts) इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर और सतना को मंगलवार को दिल्ली के एफडीए भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में ईट-राइट चैलेंज फॉर सिटीज एंड डिस्ट्रिक्ट्स (Eat-Right Challenge for Cities and Districts) के तहत खाद्य सुरक्षा (food security) को लेकर सकारात्मक परिर्वतन के लिए सम्मानित (Awarded for Positive Change) किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश की 4 स्मार्ट सिटी- इंदौर, जबलपुर, सागर और उज्जैन को ईट-स्मार्ट सिटीज चैलेंज में शीर्ष 11 स्मार्ट सिटी में स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।


विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एवं भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण सिंघल भी उपस्थित थे।

ईट-राइट चैलेंज फॉर सिटीज एंड डिस्ट्रिक्ट्स के तहत खाद्य सुरक्षा की पहलों को अपनाने, नियम और परिवर्तन को बढ़ावा देने के प्रयासों को मान्यता देने के उद्देश्य से देश के 75 शहरों और जिलों को विजेता चुना गया है। इस स्पर्धा में देश के 188 शहरों ने अपना पंजीकरण किया था, जिनमें से सर्वोच्च अंकों के साथ इंदौर ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भोपाल, उज्जैन, जबलपुर ने क्रमशः 3, 5 और 7वां स्थान प्राप्त किया है। ग्वालियर को 12वां, रीवा को 17वां, सागर को 23वां और सतना को 74वां स्थान प्राप्त हुआ है। पुरस्कार प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े द्वारा ग्रहण किये गये।

ईट-स्मार्ट सिटीज चेलेंज के तहत घरेलू स्तर पर रिसाइक्लिंग और अतिशेष भोजन दान करने की नीति के लिये इंदौर स्मार्ट सिटी को पुरस्कृत किया गया, जिसका पुरस्कार अतिरिक्त कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने ग्रहण किया। जबलपुर स्मार्ट सिटी को बच्चों में मोटापे की समस्या से निपटने के लिये कार्टून किरदारों द्वारा व्यवहार परिवर्तन को लेकर शुरू की गई पहल के लिये सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निधि सिंह राजपूत ने ग्रहण किया।

सागर स्मार्ट सिटी द्वारा बच्चों को खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण देने के लिये वीडियो गेम और युवा पोषण एम्बेसडर तैयार करने के लिये पुरस्कृत किया गया। सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल सिंह राजपूत ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इसी तरह हाइड्रोपोनिक्स को बढ़ावा देने के लिये उज्जैन स्मार्ट सिटी को पुरस्कृत किया गया, जिसका पुरस्कार उज्जैन स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक अंशुल गुप्ता द्वारा ग्रहण किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज ने दी बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पुरस्कृत जिलों को बधाई दी है। उन्होंने मंगलवार देर शाम ट्वीट के माध्यम से कहा कि स्वस्थ जीवनशैली, स्वस्थ आहार, स्वस्थ विचार, स्वस्थ मध्यप्रदेश! मैं इंदौर, भोपाल और उज्जैन को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की ‘ईट राइट चैलेंज’ प्रतियोगिता की जीत के लिए पुन: बधाई देता हूं। यह उपलब्धि हमारे खान-पान की अनूठी संस्कृति, सेवाभाव और स्वच्छता की जीत है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

महाराष्ट्र में मिले 1,881 नए कोरोना संक्रमित मरीज

Wed Jun 8 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को 1,881 नए कोरोना संक्रमित (1,881 new corona infected) मरीज मिले हैं, जो दो महीने में सबसे ज्यादा (highest in two months) है। हालांकि इस दौरान कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है जबकि 878 मरीज ठीक हुए हैं। नए मामलों में राजधानी मुंबई से 1242 मामले सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved