भोपाल/खंडवा (Bhopal/Khandwa)। लोकसभा निर्वाचन 2024 (lok sabha election 2024) के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात से खंडवा पुलिस (Khandwa Police) द्वारा आदतन अपराधियों एवं गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध निरन्तर कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में मनोज कुमार राय पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा अवैध हथियार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि आचार संहिता लागू होने के उपरांत लायसेन्स धारी शस्त्रों के स्वामियों द्वारा अपने लायसेन्सी हथियार थानों में जमा करा दिये गये है फिर भी कुछ लोगों के पास अवैध हथियार मौजूद है उक्त सूचना के आधार पर सूक्ष्मता से पडताल की गई तो ज्ञात हुआ कि खंडवा शहर व आस पास के कुछ व्यक्ति शिकार खेलने व अन्य गतिविधिया संचालित करने हेतु अवैध हथियार रखे हुए है।
सूचना की तस्दीक होने पर गठित टीम द्वारा आरोपीगण 1- योगेन्द्र श्रीवास्वतव पिता राजबहादुर श्रीवास्तव नि. जोशी कालोनी खंडवा 2- अंकित सेन पुत्र तरूण सेन नि. दुबे कालोनी खंडवा 3- असफाक पुत्र मेहमूद अहमद नि. बुधवारा मस्जिद के पास खंडवा 4- मोहम्मद फारूख पिता मोहम्मद अली नि. सिविल लाईन शाति नगर खंडवा 5- सिकदर पुत्र रज्जाक खान नि. मदनी थाना हरसूद 6- शेख वसीम पुत्र शेख रसीद नि. हातमपुरा खंडवा 7- फिरोज पिता करामत खान नि. गुलमोहर कालोनी खंडवा 8- आशीष पुत्र नरेश नरवाले नि. रेल्वे हास्पिटल के पीछे खंडवा को गिरफ्तार कर कुल 8 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये है।गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ किये जाने पर ज्ञात हुआ कि जब्तशुदा अवैध हथियार पूर्व बंदूक व्यापारी अजहर बक्श जिसके पिता इलियास बक्श के नाम पर शव बेचने का लायसेंस था जो वर्ष 2005 में शासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उसके बाद भी अजहर बक्श अवैध रूप से हथियार बेचने का काम करता रहा है, शहर व आस-पास के शिकारियो को बडी मात्रा मे कारतूस भी सप्लाय करता रहा है।
बंगलूरू। कर्नाटक (Karnataka) की राजनीति में हलचल मची हुई है। कई महिलाओं से यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोप झेल रहे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former PM Deve Gowda) के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज हो गया है। वहीं, प्रज्वल रेवन्ना […]