• img-fluid

    मुरवास में भी आज ईद उल फितर की नमाज ईदगाह पर अदा की

  • April 22, 2023

    लटेरी। ईद उल फितर की नमाज के लिए आसपास के ग्रामीणों ने ईदगाह पर आकर ईद की नमाज अदा की ईद की नमाज से पहले हजरत मौलाना अनीस उर रहमान ने तकरीर में फरमाए जिसमें उन्होंने बताया हिंदू-मुस्लिम पड़ोसी एक दूसरे के सुख दुख में साथ दें ध्यान रखते हुए अपनी गंगा जमुना तहजीब को कायम रखें काजी मौलाना अनवर साहब ने ईद की नमाज अदा कराई मौलाना ने दुआ में देश में अमन शांति और भाईचारे को कायम रखते हुए देश की तरक्की और उन्नति के लिए दुआ कराई ईद के मौके पर ईद मिलन समारोह का आयोजन पूर्व द्ब ड्ड ह्य सभाजीत यादव न्याय मंच के द्वारा गुलाब जामुन खिलाकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी इसी तरह ईद मिलन समारोह तुलसी मेडिकल ग्रुप द्वारा भी रखा गया


    जिसमें बालू शाही मिठाई खिलाकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी इस मौके पर सभाजीत यादव थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परमार कांग्रेस नेता लेखराज सिंह जी बघेल सरपंच नंदू भैया महाराज जी न्याय मन के सदस्य नामदेव परिवार संतोष नामदेव डॉ मुकेश जी दिलीप अंकल पूर्व सरपंच वहीद खान पूर्व सरपंच जहूर खान हाजी अब्दुल वहीद साहब फकीर मोहम्मद सरपंच उमर खान साबिर हाजी साहब सईद भाई रतनगढ़ रईस खान दिनेश सक्सेना जलाल खान अब्दुल सलाम समस्त पुलिस स्टाफ सैकड़ों की संख्या में वहां पर मौजूद हिंदू मुस्लिम एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद देते हुए नजर आए।

    Share:

    कचरा फेंकने के लिए नपा को चोरावर में मिलेगी करीब 30 बीघा जमीन

    Sat Apr 22 , 2023
    नपा ने 16 दिसम्बर 2022 जिला कलेक्टर को आवेदन किया था गंजबासौदा। बासौदा के चौरावर क्षेत्र में स्टोन क्रेशर खदानों के पास नगरीय क्षेत्र के कचरा प्रबंधन के लिए करीब 6 हेक्टेयर भूमि शीघ्र ही नपा को आवंटित होने वाली है। इस भूमि के आवंटन हेतू नपा ने 16 दिसम्बर 2022 जिला कलेक्टर को आवेदन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved