• img-fluid

    आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जलसा आयोजन

  • October 17, 2022

    सिरोंज। आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी द्वारा जलसे का आयोजन किया गया इस जलसे में मेहमाने खुसूसी भोपाल के नायब शहर काजी मौलाना सैय्यद अली कदर तशरीफ लाए। जलसे की अध्यक्षता मदरसा सिराजुल उलूम मुरवास के मौलवी अनीस उर रहमान ने की एवं मंच संचालन मुफ्ती इकराम ने किया।
    जलसे का आगाज़ मुफ्ती हफीज अहमद कासमी ने कुरान पाक की तिलावत पढ़कर किया । े बाद जलसे में तशरीफ लाए मौलवी जाहिद अली नदवी, मौलवी अनीस उर रहमान, भरत दीप मेहता, मेहमान खुसूसी मौलाना सैयद अली कदर साहब ने पैगंबर साहब की जिंदगी पर रोशनी डाली नायब शहर काजी मौलाना सैयद अली कदर साहब ने कहा हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे मिशन को सपोर्ट करते हैं और हम सबको हर हक सच्ची बात का सपोर्ट करना चाहिए हमारे प्यारे नबी ने भी जहालत के उस दौर में जब बेटी के जन्म को स्वीकारना बंद कर दिया जाता था उस दौर में भी हमारे प्यारे नबी ने बेटी, मां, बहन की इस्लाम में क्या अहमियत है बताया कि अगर किसी बाप ने अपनी बेटी की अच्छी परवरिश कर रुखसत किया तो जन्नत उसके लिए लाजिम है।


    औरत के चार रूप होते है बेटी, बहन, बीवी और मां, अल्लाहपाक ने औरत नाम पर बड़ी इज्जत दी हे हमारे हम वतन भाईयो के साथ उनके दुख दर्द में हमे शरीक होना चाहिए मजलूम की मदद करना चाहिए हमे इस जलसे से कुछ सीख लेकर जाना चाइए हमारी बहन, बेटी, बीवी, मां, की हमेशा इज्जत करना चाहिए, बीवी मर्द का और मर्द बीवी का लिबास हे इनको एक दूसरे का साथ देना चाइए हमे आपस में मोहब्बत ,भाई चारे से रहना चाइए मिलजुलकर एक दूसरे का साथ देना चाइए।

    Share:

    बर्खास्त सिपाही टोनी, गुंडे आफताब सहित 4 पकड़े, 376 मामले में जमानत पर है टोनी

    Mon Oct 17 , 2022
    चैकिंग में पकडे 4 स्मैक तस्कर : 2.20 लाख की 11 ग्राम स्मैक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद गुना। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गुना जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध एक विशेष अभियान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved