– झोन 2 की सभी दुकानें खुलीं
– खरीदारी की उम्मीद से खिले बाजार…
इंदौर। ईद और राखी के पहले प्रशासन ने झोन 2 की दुकानों को पूरी तरह से खोलने की अनुमति देकर बाजारों की रौनक लौटा दी है। आज सुबह इन क्षेत्रों के बाजारों में दोनों ओर की दुकानें खुलीं तो वहां खरीदार भी पहुंचे। व्यापारियों को उम्मीद है कि कोरोना काल में आम आदमी थोड़ी-बहुत खरीदारी भी करेगा तो धंधा चल निकलेगा।
झोन 2 में नया इन्दौर और राजकुमार ब्रिज या कहें कि रेलवे लाइन के पार का क्षेत्र आता है। यहां शहर की 70 फीसदी आबादी निवास करती है और विजयनगर, स्कीम नंबर 78, मिल एरिया, पलासिया जैसे सघन इलाके भी इसमें शामिल हैं। इन इलाकों की दुकानों को आज से सप्ताह के 6 दिन दुकानें खुलने की छूट मिल गई है। केवल रविवार को लॉकडाउन के कारण व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद रखना होंगी। इसके बाद आज सुबह से बाजारों में रौनक नजर आ रही है। अभी तक लेफ्ट और राइट के चक्कर में आधा बाजार बंद रहता था। शनिवार को ही प्रशासन ने कड़ी शर्तों के साथ इन बाजारों को खोलने की अनुमति जारी कर दी थी। यह भी चेतावनी दी कि इन बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग या कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन हुआ तो इसके जवाबदार वहां की व्यापारी एसोसिएशन रहेगी। दुकानें खुलने के बाद बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। व्यापारियों ने सभी दुकानें खुलने पर राहत महसूस की है और उन्हें लग रहा है कि ईद और राखी के त्योहार को देखते हुए बाजारों में खरीदारी करने लोग आएंगे। कोरोना के कारण चूंकि लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है, फिर भी त्योहार को देखते हुए थोड़ी खरीदारी तो होगी ही। इसी की आस व्यापारी लगाए बैठे हैं। एक तरह से शहर का पूर्वी क्षेत्र आज पूरी तरह से खुल गया है।
बगावत पर आमादा हुआ मध्य क्षेत्र…कुछ जगह दोनों ओर की दुकानें खुली मिलीं
मध्य क्षेत्र के बाजारों को पूरे 6 दिन खोलने के मैसेज सोशल मीडिया पर चल रहे थे और राजबाड़ा जैसे क्षेत्र में व्यापारियों ने अपनी दोनों ओर की दुकानें खोल ही लीं। झोन 1 के मध्य क्षेत्र के व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया था। कल इस मामले में 2 व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि शहर के लोगों से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। हालांकि आज राजबाड़ा चौक पर नाश्ते की दुकानें दोनों ओर खुली देखी गईं। कुछ दूसरी दुकानें भी व्यापारियों ने दोनों ओर खोल ली थीं। बाद में पुलिस के जवान वहां पहुंचे और उन दुकानों को बंद कराया, जिनके आज खुलने का दिन नहीं था।
जेलरोड पर भी नोंकझोंक, एडीएम ने समझाया कि हम भेदभाव नहीं कर रहे, एहतियात जरूरी
जेलरोड के व्यापारी भी चाह रहे हैं कि उनकी दुकानें सभी दिन खुलें। व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी इसके लिए प्रयासरत थे। कल शाम एडीएम वहां पहुंचे और व्यापारियों को समझाया। जेलरोड व्यापारी एसोसिएशन ने भी आज से दोनों ओर की दुकानें खोलने की घोषणा की थी। झोन 1 में आने से इस क्षेत्र को अनुमति नहीं मिली है। हालांकि सबसे ज्यादा भीड़ भी यहीं होती है। सोशल डिस्टेंसिंग का सबसे ज्यादा उल्लंघन भी यहीं देखा गया, जिसके कारण प्रशासन ने बाजार बंद करवा दिया था। कल शाम एडीएम पवन जैन व्यापारियों के बीच पहुंचे तो व्यापारियों ने जेलरोड के साथ भेदभाव का आरोप लगाया, लेकिन उन्होंने कहा कि हम भेदभाव नहीं कर रहे, वर्तमान में एहतियात जरूरी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved