इन्दौर (Indore)। नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के अवसर पर महू गांव (Mhow Village) से आयशर में सवार होकर ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं (devotees) का वाहन पलटी खा गया। आयशर वाहन के पलटने से उसमें सवार एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल है, जिन्हें फिलहाल एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी घायलों से मिलने एमवाय पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार ओंकारेश्वर दर्शन करने के लिए जा रहे महू गांव के रहवासियों से भरी आयशर अनियंत्रित होकर भेरू घाट पर पलटी खा गई। आयशर के पलटने से जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमलाबाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य कई घायल हो गए, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के रहवासी और पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत 108 की मदद से बच्चों सहित करीब 26 घायलों को देर रात ही एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया, जहां पर 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं बाकी का प्रथामिक उपचार प्रशासनिक देखरेख में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त आयशर में करीब 35 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कलेक्टर इलैयाराजा, एमवाय अधीक्षक पीएस ठाकुर सहित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एमवाय पहुंचे और घायलों से मिले व उनके हाल जाने और अधिकारियों को व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए।
ये यात्री हुए घायल
कैलाश पिता नन्दू, अलका पिता चैनसिंह, पिंकी पिता रामाधार, बबीता पति इन्दर, प्रीति पिता इन्दर, राधा पिता इन्दर, सुजल पिता इन्दर, पीयूष पिता इन्दर, दीपक पिता दिलीप, अंजली पति गोपी, मनीषा राठौर पति कैलाश, अंगुरी पिता कैलाश, पूनम पिता प्रकाश, अंकित पिता मुकेश, आकाश पिता मुकेश, रीना पति प्रकाश, ललिता बाई पति रामप्रसाद, अनीता पति मुकेश, प्रकाश, गोपी पिता सुनील, बबीता पति दिलीप, कृष्णा पिता प्रकाश, इन्दू पिता रामाधार, मुस्कान पिता कैलाश, भावना पति विजय, नगदीराम पिता ओमकार हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी का इलाज एमवाय अस्पताल में जारी है। सभी घायलों के इलाज के दौरान स्वास्थ्य विभाग और एमवाय प्रबंधन की ओर से निगरानी रखी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved