इन्दौर। आज सुबह टमाटर से भरी एक आयशर और कार की भिड़ंत के बाद आयशर पलट गई और उसमें रखे टमाटर चकनाचूर हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना सुबह 4 बजे की है। बताया जा रहा है कि टमाटर से भरी हुई आयशर चोइथराम मंडी की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। सामने से आ रही कार से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आयशर सडक़ पर पलट गई और उसमें सवार ड्राइवर 25 वर्षीय सलमान पिता रईस निवासी सोनकच्छ देवास बुरी तरह फंस गया।
उसे जैसे-तैसे मौके पर मौजूद लोगों ने आयशर से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया, वहीं कार सवारों की भी कार में एयर बलून फूलने से जान बच गई। हालांकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त हुआ है। आयशर पलटलने के चलते उसमें भरे टमाटर चकनाचूर होकर सडक़ पर बिखर गए। इन दिनों टमाटरों के भाव आसमान पर हैं। अच्छे-अच्छे टमाटर मौके पर मौजूद लोग साथ ले गए, जबकि चकनाचूर हुए टमाटरों को नगर निगम की टीम ने समेटा और रास्ता साफ किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved