• img-fluid

    आयशर ने ट्रेक्टर को टक्कर मारी, दो भाईयों की दबने से मौत

  • July 10, 2023

    • देवास रोड पर रात में भीषण हादसा..
    • सूचना के बाद रात में ही परिजन और ग्रामीण पहुँचे-सुबह गाँव में शोक छाया

    उज्जैन। कल रात देवास रोड पर पालखंदा के समीप भीषण हादसा हो गया। अमूल दूध के आयशर वाहन ने आगे चल रहे ट्रेक्टर को टक्कर मार दी जिससे वह पलट गया और नीचे दबने से दो भाईयों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन और ग्रामीण आ गए थे। आज सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। नरवर थानाप्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि नरवर निवासी शैलेन्द्र पिता मोहनलाल मेहरे उम्र 36 साल और उसका चचेरा भाई सुनील पिता रमेशचंद्र मेहरे भट्टे पर ट्रेक्टर चलाते हैं। दोनों कल भट्टे से ईंट भरकर देवास ले गए थे और ट्रेक्टर खाली कराने के बाद दोनों रात में वापस लौट रहे थे। रात साढ़े 8 बजे दोनों जब पालखंदा के समीप से गुजर रहे थे।


    इसी दौरान पीछे से तेज गति से आए अमूल दूध के आयशर वाहन ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रेक्टर का मुँह पलट खा गया और उस पर बैठे शैलेन्द्र और सुनील दोनों भाई नीचे गिरे और दबने से उनकी मौत हो गई। हादसे में आयशर का वाहन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और वाहनों की लाईन लग गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और मृतकों के परिजन तथा ग्रामीण भी आ गए। दोनों को शवों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों के शवों का आज सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। इधर आयशर वाहन के चालक को अमलतास अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रात में दो भाईयों की हादसे में मौत की सूचना के बाद क्षेत्र में शोक छा गया और आज दोपहर में दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। पुलिस ने बताया कि आयशर वाहन दूध के खाली कैरेट लेकर देवास से आ रहा था और वाहन की गति तेज होने से उसने ट्रेक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। बारिश होने के चलते ट्रेक्टर के पहिये घूम गए थे।

    Share:

    देश का बहुसंख्यक समाज कानून का पालन करता है

    Mon Jul 10 , 2023
    पत्रकार डॉ. कुल्मी ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद भी समान नागरिक संहिता पूर्व सरकारों ने नहीं की लागू उज्जैन। हम हिंदुस्तानी समूह द्वारा गत समान नागरिक संहिता को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें बुद्धिजीवियों ने शामिल होकर अपने-अपने विचार रखे। आर्य समाज में आयोजित विचार गोष्ठी में प्रसिद्ध पत्रकार डॉ. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved