काहिरा। उत्तरी मिस्र (Northern Egypt) में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) हुआ. दकाहलिया प्रांत में एक मिनीबस के नहर (minibus fell into the canal) में गिर गई. हादसे में 22 लोगों की मौत (22 people died) हो गई ह तो वहीं 7 घायल बताए जा रहे हैं। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि बस राजमार्ग से उतरकर उत्तरी डकहलिया इलाके के आगा में मंसौरा नहर में जा गिरी।
स्थानीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर 18 एंबुलेंस को भेजा गया. घायलों को इलाके के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें पुलिस को नहर से शवों को निकालता देखा जा सकता है।
बस में स्टूडेंट्स का ग्रुप भी था मौजूद
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान बस में करीब 46 यात्री सवार थे. इसमें स्टूडेंट्स का एक ग्रुप भी शामिल था. हताहतों में ज्यादातर छात्र ही बताए जा रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों को कहना है कि मृतकों में 6 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं।
मिस्र के का कहना है कि हादसे में जिन परिवारों ने अपने कमाई करने वाले सदस्य को खोया है उन्हें 100,000 मिस्र पाउंड का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं दूसरे पीड़ितों के परिवार को 25,000 पाउंड और घायलों को 5000 पाउंड की मदद की जाएगी. इतना ही नहीं पीड़ितों के परिवारों को सरकार के कल्याण कार्यक्रम में भी शामिल किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved