काहिरा (Cairo)। मिस्र (Egyptian) के लाल सागर (Red Sea) में रविवार को एक नाव (Boat) में आग (fire) लगने के बाद तीन ब्रिटिश पर्यटक लापता (Three British tourists missing) हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचावकर्मी लापता तीनों पर्यटकों की तलाश कर रहे हैं।
15 ब्रिटिश पर्यटकों सहित 27 लोग (27 people) मारसा आलम शहर के तट से नाव पर सवार हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 12 ब्रिटिश पर्यटकों सहित 24 लोगों को बचा लिया गया, जबकि अन्य तीन की तलाश की जा रही है। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वे स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।
यह घटना हर्गहाडा के रेड सी रिसॉर्ट में समुद्र तटों को बंद किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है। शार्क के हमले में एक रूसी व्यक्ति के मारे जाने के बाद समुद्र तटों को बंद कर दिया गया था। रूसी महावाणिज्यदूत विक्टर वोरोपायेव ने कहा कि 1999 में पैदा हुए एक रूसी नागरिक की शार्क के हमले के दौरान मौत हो गई थी।
जांच के दिए आदेश
मिस्र के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, मिस्र की पर्यावरण मंत्री यासमीन फौद ने एक समिति को घटना की जांच करने का आदेश दिया। यासमीन फौद ने स्थानीय अधिकारियों को लाल सागर के समुद्र तटों पर जाने वालों के लिए उच्चतम स्तर की सुरक्षा लागू करने और फिर से शार्क हमले की घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved