बच्चों के नाना का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी होगा
इन्दौर। अंडे के ठेले का संचालन करने वाले बच्चे को अब खुद का घर भी मिलेगा। विधायक रमेश मेंदोला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे घर दिलाने की बात कही और एक साइकिल भी दी, जिससे वह और उसका भाई स्कूल जा सके।
पिपलियाहाना चौराहे के पास निगम द्वारा जिस बच्चे के अंडे के ठेले को पलटाया गया, उसी ने उसकी जिंदगी बदलकर रख दी। पारस और नीलेश रायकवार नामक दोनों बच्चे अपने नाना के पास रहते हैं। कई संस्थाओं ने उनकी नकद से मदद की तो कुछ युवाओं ने उनका ठेला अंडों से भर दिया। कल विधायक रमेश मेंदोला ने भी बच्चों और उसके नाना को बुलाकर साइकिल दी। इसके साथ ही उन्हें खुद का घर दिलाने का आश्वासन भी दिया। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी बच्चों से मुलाकात की। बच्चों के नाना को मोतियाबिंद के कारण आंखों से नहीं दिखता है। इस पर उन्होंने उनका ऑपरेशन करवाने पर सहमति दी और दोनों बच्चों को किताबें और स्कूल बैग दिलवाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved