आष्टा। नगरपालिका अपने नगर के नागरिकों के साथ ही अपने कर्मचारियों का भी ध्यान रखने में अग्रणी है। नगर में प्रतिदिन निर्माण कार्यो के शुभारंभ का सिलसिला जारी है, वहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी नगरपालिका अव्वल है। चाहे सामाजिक सुरक्षा पेंशन हो, वृद्धावस्था पेंशन हो या संबल योजना कार्ड सभी योजना के पात्र हितग्राही को समयसीमा में नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी तरह नगरपालिका के सफाई को कार्य में सुविधा हो इसके लिए आज नई कचरा गाड़ी उन्हें दी जा रही है, ताकि सफाई कार्य सुव्यवस्थित तरीके से सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा सकें।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने सफाई कर्मचारियों को दो दर्जन नवीन कचरा गाड़ी वाहन सौंपते वक्त आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। कचरा गाड़ी वितरण समारोह में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण जाहिद गुड्डू, डॉ. सलीम, तारा कटारिया, अंजली चैरसिया, तेजसिंह राठौर, विशाल चैरसिया, सईद टेलर, मुख्यनगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया, स्वच्छता प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, दरोगा विनोद सांगते, जितेन्द्र बुदासा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने आगे कहा कि अनेकों बार देखने में आता था कि कचरा गाड़ी पुरानी होने के कारण एवं अनेक जगह से क्षतिग्रस्त होने के चलते सफाई कर्मचारियों को संग्रहित कचरा एकत्रित करने में परेशानी आती थी, समुचित कचरा गाड़ी में संग्रहित नही हो पाता था जो रोड़ पर गिरते हुए जाता था। अब नवीन कचरा गाड़ी से यह समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी, वहीं सफाई कार्य को करने में कर्मचारियों को आसानी होगी। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्य अतिमहत्वपूर्ण कार्य है इस कार्य में देश के प्रधान सहित सभी प्रदेश के मुखिया पूरी मुस्तैदी से जुटते रहते है। हमारे नगर में भी नगरपालिका द्वारा विभिन्न तरह के आयोजन आयोजित कर सफाई कार्य के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। सफाई कार्य नगर में लचर न हो इसके लिए भी निरंतर प्रयास जारी है, भविष्य में सफाई कार्य के लिए अत्याधुनिक यंत्रों को भी परिषद के सहयोग से जुटाया जाएगा, जिससे दिन भर की मेहनत बचेगी और समय व श्रम की भी बचत होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved